[ad_1]
श्रीगंगानगर. 4 दिन पहले पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए पकड़े गए रिजवान अशरफ के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. नुपुर शर्मा को मारने आया रिजवान पाकिस्तान में भी अपराधी है. उसने लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ी थी. बीएसएफ के हत्थे चढ़े इस पाकिस्तानी घुसपैठिए रिजवान से पूछताछ जारी है. पिछले साल अगस्त में लाहौर किले की सिक्योरिटी को धता बताते हुए रिजवान अशरफ ने घोड़े पर सवार महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को हथौड़े से वार कर खंडित किया गया था. उसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था.
बताया जाता है कि नुपुर शर्मा की हत्या के इरादे से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत आए पाकिस्तानी घुसपैठिये रिजवान अशरफ की मानसिकता आपराधिक प्रवृत्ति की है. रिजवान पाकिस्तान के कट्टरपंथी धार्मिक राजनीतिक संगठन तहरीक-एलब्बेक का सदस्य है. उसने जब अगस्त 2021 में लाहौर किले में महाराजा रणजीत सिंह के प्रतिमा को खंडित किया था, तब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इससे न केवल पाकिस्तान में बल्कि, भारत में भी बवाल मचा था. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी उसकी इस हरकत को ओछी मानसिकता वाली हरकत बताया गया था.
तीन बार खंडित की जा चुकी मूर्ति
इस घटना के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लाहौर फोर्ट में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा 2019 में उनकी 180 वीं बरसी पर लगाई गई थी. प्रतिमा स्थापित होने के बाद यह तीन बार खंडित की जा चुकी है. इससे पहले महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को जून 2019 और दिसंबर 2020 में भी खंडित किया गया था. आखिरी बार इसे रिजवान अशरफ ने खंडित किया था. प्रतिमा तोड़े जाने के बाद भारत में इसका काफी विरोध देखा गया.
बीजेपी ने किया था प्रदर्शन
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास पर प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया था. बीजेपी ने पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को खंडित किए जाने और मंदिरों को तोड़े जाने को लेकर जमकर विरोध दर्ज कराया था. फिलहाल पाकिस्तानी घुसपैठिए रिजवान अशरफ से ज्वाइंट इंटेरोगेशन (जेआईसी) जारी है और संभावना जताई जा रही है कि उससे अभी और अहम खुलासे हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Sri ganganagar news
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 07:23 IST
[ad_2]
Source link