[ad_1]
भोपाल. पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बार फिर क्लियर कट मैसेज दिया है. रविवार को पीसीसी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कोई जाता है कांग्रेस से तो इसका मतलब क्या कांग्रेस खत्म हो गई? जिसको जाना है जाए, हम किसी को रोकना नहीं चाहते हैं. कोई अगर अपना भविष्य बीजेपी में सुरक्षित महसूस करता है तो जाए मैं उसे अपनी मोटर कार दूंगा. मैं किसी को मनाने नहीं जाऊंगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी कमलनाथ मिशन 2023 की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक में ये साफ कर चुके हैं कि जिन नेताओं को पार्टी छोड़कर जाना है वो जा सकते हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
कमलनाथ के इस बयान को लेकर सियासत भी शुरु हो गई है. बीजेपी ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हताशा के दौर से गुजर रही है. कांग्रेस के नेता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस में न तो नेता हैं न नीयत है और न नेतृत्व है. कांग्रेस के लोग बेचैनी के कारण वहां से निकलना चाहते हैं. कमलनाथ ऐसे लोगों पर तंज कस रहे हैं.
कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेता
दरअसल कांग्रेस से नेताओं के जाने का सिलसिला लगातार जारी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक साथ आए नेताओं के अलावा भी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के पूर्व विधायक और कमलनाथ के करीबी अरुणोदय चौबे ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि कमलनाथ की माने तो अरुणोदय चौबे लगातार पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे और वो पहले से पार्टी से निष्कासित थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kamalnath, MP BJP, MP Congress, Mp political news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 22:47 IST
[ad_2]
Source link