Take a fresh look at your lifestyle.

पुलिस को है इस शातिर ठग की तलाश, दो साल से व्यापारियों को लगा रहा है चूना

0 130

[ad_1]

भोपाल. शातिर ठग फिर आ धमका है. वो भोपाल में एक महीने में 4 व्यापारियों को ठग चुका है. ये वही ठग है जो 2 साल पहले भी तीन व्यापारियों को चूना लगा चुका था. उसके सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए हैं लेकिन वो अभी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. इस शातिर ठग के निशाने पर व्यापारी हैं.

भोपाल शहर में एक साथ व्यापारियों को निशाना बना रहा शातिर ठग 1 महीने में चार अलग-अलग लोगों को ठग चुका है. आरोपी ने कपड़ा व्यापारी, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी समेत 4 व्यापारियों को चपत लगाई है. आरोपी ने कपड़ा व्यापारी से साड़ी और इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी से इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदा. यह सामान हजारों का था। आरोपी ने व्यापारियों से कहा कि वह अपना पर्स भूल गया है और उसने ऑनलाइन पेमेंट में एरर आने की बात भी कही। आरोपी घर पर पेमेंट करने का बहाना बनाकर दुकान के एक कर्मचारी को अपने साथ ले गया. इसके बाद आरोपी दुकानदार के कर्मचारी को चकमा देकर फरार हो गया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद ठग...
एक महीने में जिन चार जगहों पर शातिर ठग ने वारदात को अंजाम दिया. उन जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है. आरोपी मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं सिर पर कैप है, वो खुद को सरकारी अधिकारी या फिर सरकारी अधिकारी का परिचित बताता था. दुकान से सामान खरीदने के बाद घर पर पेमेंट देने के बहाने ठगी करता है. भोपाल में 2 साल से शातिर ठग सक्रिय है. साल 2021 में भी आरोपी ने अलग-अलग तीन वारदात को इसी तरह अंजाम दिया था. ठग का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस उसका सुराग नहीं लगा पायी. अब ये शातिर ठग भोपाल पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 21:38 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.