पूर्व ग्रंथी के केश काटने का मामला: पुलिस ने किया ‘लव एंगल’ का खुलासा, किसी और को फंसाना चाहते थे आरोपी
[ad_1]
राजेंद्र प्रसाद शर्मा, (अलवर). राजस्थान के अलवर में पूर्व ग्रंथी गुरबख्श के केश काटने के मामले में नया मोड़ आ गया है. ये मामला प्रेम प्रसंग का है. इसके चलते 21 जुलाई की रात आरोपियों ने पूर्व ग्रंथी गुरबख्स को जिले के रामगढ़ की मिलरपुर रोड पर रोका और उनके साथ मारपीट कर आंखों में मिर्ची झोंक दी. उसके बाद आरोपियों ने उनके केश काट दिए. दरअसल, आरोपियों ने किसी दूसरे व्यक्ति को फंसाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया और बार-बार पीड़ित युवक के सामने उसका नाम लिया. अलवर पुलिस ने गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का चौथा आरोपी फिलहाल फरार है. आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि पूर्व ग्रंथी के साथ मारपीट और उनके केश काटने की घटना रामगढ़ में मिलकपुर रोड पर 21 जुलाई की रात 9.15 बजे घटी. पुलिस ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी 19 साल का सुंदर पुत्र दलवीर है. इस घटना में उसका साथ मौसम (21) पुत्र जाकिर और शौकत (22) पुत्र रोशन, टिंडा उर्फ फारुख (20) ने दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि टिंडा फरार है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे के मिलकपुर गांव में ही रहते हैं.
एसपी ने किया ये खुलासा
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी सुंदर है. वह और एक विवाहिता महिला का पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था. महिला को सुंदर पसंद था इसलिए वह उसके साथ रहना चाहती थी. एक दिन वह सुंदर के साथ भाग भी गई. इस मामले के बाद पुलिस में रिपोर्ट की गई. सरपंच जुम्मा और महिला के देवर ने पुलिस के साथ मिलकर दोनों को बरामद कर लिया था. इसके बाद सरपंच महिला को लेकर उसके पति के पास चला गया. इसी बात से सुंदर नाराज था और वह किसी भी तरीके से जुम्मा और इकबाल को सबक सिखाना चाहता था. वह चाहता था कि दोनों को रास्ते से हटा दे और प्रेमिका को लेकर भाग जाए.
इस तरह बना गुरबख्स टारगेट
सुंदर ने फिर साजिश रची और उसका ध्यान पूर्व ग्रंथी गुरबख्श की तरफ गया. चौंकाने वाली बात ये है कि सुंदर के पिता की गुरुबख्श से दोस्ती है. सुंदर उनके बारे में सबकुछ जानता था. इसलिए उसे लगा कि गुरबख्श सॉफ्ट टारगटे बन सकता है और किसी को शक भी नहीं होगा. मामले को धार्मिक रंग भी दिया जा सकता है. इसलिए उसने पूरी योजना बनाई और उन पर हमला कर दिया. उसने अपने तीन दोस्तों शौकत, मौसम और फारुख को भी इस साजिश में शामिल कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 07:53 IST
[ad_2]
Source link