[ad_1]
बस्तर. छत्तीसगढ़ के बस्तर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात जगदलपुर कोतवाली क्षेत्र के मेटावाड़ा में नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ. रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल की बस ने टाटा नेक्सान को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बस का सामने का कांच टूट गया. हादसे के वक्त कार में पांच युवक सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
मृतकों में एक अभिषेक सेठिया डीआरजी में पदस्थ पुलिस आरक्षक थे. फिलहाल उनकी पोस्टिंग जगदलपुर पुलिस लाइन में थी. बाकि चार युवक उनके दोस्त बताए जा रहे हैं. मृतकों में दिनेश सेठिया, गौतम गाईंन ,सचिन सेठिया निवासी नगरनार, अभिषेक सेठिया निवासी नया मुंडा, जगदलपुर व अकीप निवासी छिंदगड़ सुकमा शामिल हैं. अभिषेक साल 2017 -18 में बस्तर पुलिस की डीआरजी यूनिट में भर्ती हुए थे. जवान का कुछ दिन पहले बनाया गया था, जिसमें वे मुख्यमंत्री के नाम संदेश देते नजर आ रहे हैं. आरक्षक की मौत के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. वीडियो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बनवाया गया था.
कार काटकर निकाला गया शव
बता दें कि हादसा इतना भीषड़ था कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. ड्राइवर व बगल की सीट पर बैठे अभिषेक सेठिया का शव कार में फंसा था, जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. गैस कटर से कार को काटकर शव निकाला गया, जिसमें करीब 2 घंटे का समय लगा. बस्तर रेंज के पुलिस आईजी सुंदराज पी ने बताया कि हादसा रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीज हुआ. मृतक पांचों युवकों की उम्र 24 से 25 वर्ष के बीच थी. मृतकों में एक पुलिस आरक्षक भी था. यात्री बस से कार की टक्कर हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bastar news, Chhattisgarh news, Road Accidents
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 12:38 IST
[ad_2]
Source link