Take a fresh look at your lifestyle.

बाबा रामदेव मेला: तड़के जयकारों के साथ शुरू हुआ पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ, लाखों श्रद्धालु उमड़े

0 146

[ad_1]

हाइलाइट्स

जैसलमेर के पोकरण इलाके में स्थित है बाबा रामदेव का समाधि स्थल
मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिये करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं

सांवलदान रतनू.

जैसलमेर. राजस्थान समेत देशभर में जन जन के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर 638वां अंतरप्रांतीय भादवा मेला (Baba Ramdev Fair) सोमवार को अलसुबह अभिषेक व आरती के साथ शुरू हो गया है. पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ (Mahakumbh of western Rajasthan) कहे जाने वाले बाबा रामदेव मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बाबा रामदेव के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मेले के आगाज पर ही लगभग 3 लाख से अधिक भक्त बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने पहुंचे. मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये करीब 3000 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है.

बाबा रामेदव मेले का सोमवार को तड़के मंगला आरती के साथ विधिवत आगाज हुआ. बाबा रामदेव समाधि पर जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी भंवरसिंह नाथावत, राव भोमसिंह तंवर, प्रधान भगवतसिंह तंवर, पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, मेलाधिकारी राजेश बिश्नोई और सरपंच समंदरसिंह तंवर सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक किया. मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

खाटूश्यामजी हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बाबा रामदेव की दूज पर भक्तों को शुभकानाएं दी. बाबा रामदेव की भादवे की दूज पर लाखों भक्त बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने रामदेवरा पहुंचे हैं. मेले में आये श्रद्धालु राम सरोवर में डूबकी लगाकर अपनी यात्रा पूरी करते दिखे. पिछले दिनों सीकर में स्थित प्रसिद्धा खाटूश्याम जी मंदिर में हुये हादसे के बाद यहां पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर है. पिछले दिनों खाटूश्यामजी मंदिर में भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालु महिलाओं की मौत हो गई थी. लिहाजा यहां मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.

सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव के समाधिस्थल पर यूं तो सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है. लेकिन मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. रामदेव मेले में केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर से श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं. बाबा के जयकारे लगाते लाखों की संख्या में यहां पदयात्री भी आते हैं. मेले के समय रामेदवरा आने वाले सभी रास्ते पदयात्रियों और वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से अटे हुये रहते हैं. पश्चिमी राजस्थान में बाबा रामदेव के प्रति अगाध श्रद्धा होने के कारण जैसलमेर समेत जोधपुर और बीकानेर संभाग से लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां मेले के विशेष अवसर पर परिवार समेत आकर धोक लगाते हैं.

Tags: Baba ramdev, Jaisalmer news, Rajasthan news, Religious Places

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.