Take a fresh look at your lifestyle.

बारां अस्पताल परिसर में जानवरों का डेरा, मरीज के साथ वार्डों में भी आते हैं नजर, बढ़ा खतरा

0 128

[ad_1]

हर्षिल सक्सेना/बारां. राजस्थान के बारां शहर के प्रमुख मार्गो से लेकर चौराहों पर विचरण करने वाले मवेशियों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है. मवेशी जिला अस्पताल परिसर से लेकर वार्डों तक पहुंचने लगे हैं. जिससे मरीजों के चोटिल होने से लेकर इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है. शहर के मुख्य चौराहों से लेकर प्रमुख मार्गों, कॉलोनियों में मवेशियों की आवाजाही से बच्चें बुजुर्ग महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारां शहर के जिला अस्पताल में आवारा मवेशियों का इस कदर जमावड़ा लगा रहता है कि मरीज कम मवेशी ज्यादा दिखाई देते हैं. वहीं इन मवेशियों से मरीज व तीमारदार को इन्फेक्शन फैलने की संभावना बनी रहती है. कई बार तो मरीज संग आए तीमारदार खाना खा रहे होते हैं तो उनका खाना मवेशीछीन कर भाग जाते हैं. जिससे मरीजों को मवेशियों द्वारा काटने से इन्फेक्शन फैलने की आशंका बनी रहती है.

इनका यह कहना
जयनगर गांव निवासी ललित ने बताया कि वह अपने भाई को दिखाने बारां जिला अस्पताल आया था. जो परिवार के लोगों के साथ साइड में बैठकर खाना खा रहे थे. इतने में बेल व सूअरों का झुंड हमारे पास आ गया और हम से खाना छीनने का प्रयास किया. ऐसे हालातों में मरीज व तीमारदारों की जान का खतरा बना रहता है. जिला अस्पताल उच्च अधिकारी पीएमओ डॉ. सतीश अग्रवाल ने बताया कि हमारे द्वारा कई बार नगर परिषद को इसकी शिकायत दी गई है. नगर परिषद द्वारा मवेशियों को पकड़कर और दूसरे स्थान पर छोड़ने का आश्वासन दिया गया है. मगर अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. यहां मरीज और तीमारदार को होने वाली इस समस्या के लिए अस्पताल प्रशासन कई बार नगर परिषद को अवगत करा चुका है. मगर आज तक कोई समाधान नहीं किया गया.

सूअरों का उत्पात
जिला अस्पताल में विचरण करने वाले मवेशियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पहले तो मवेशी बाहर की ओर दिखाई देते थे, मगर अब वार्डों के अंदर तक इनका प्रवेश होने लगा है. जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु के वार्ड में अक्सर सूअरों का आतंक देखने को मिला है. यहां पर सुअर वार्डो. के अंदर तक घुस जाते हैं. जिससे मरीजों की जान का खतरा बना रहता है.

Tags: Baran news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.