[ad_1]
कर्वधा. बारिश में जिले की सड़कों की हालत खराब है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जेसीसीजे ) के कार्यकर्ताओं ने सड़कों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया. बार बार शिकायत के बाद भी सड़क का मरम्मत न करने पर सड़क में ही तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिले के पंडरिया ब्लॉक के धनेली-भगतपुर मार्ग में जगह-जगह पानी भरा है. इस कारण इस रास्ते से आने-जाने वालों को बेहद परेशानी उठानी पड़ती है.
मिली जानकारी के मुताबिक खासकर स्कूली बच्चों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समस्या के समाधान की मांग को लेकर जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नए तरीके से विरोध करने की योजना बनाई. कार्यकर्ताओं ने सड़क पर भरे पानी में तैरने वालों के लिए इनाम की घोषणा की. यही नहीं इस प्रतियोगिता में लोगों ने भाग भी लिया. इसके बाद विजयी खिलाड़ी को पुरस्कार भी दिया गया.
ताकि सरकार तक बात पहुंचे
आयोजकों ने बताया कि सड़कों की हाल ऐसी है कि साइकिल चलाना भी मुश्किल हो रहा है. कई बार स्कूली बच्चे यहां गिर चुके हैं. उन्हें रोज ऐसे ही सड़क से घर से स्कूल जाना पड़ता है. ऐसे में इन सड़कों पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है. हम पहले कई बार सड़कों की मरम्मत के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन न तो अफसर ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि. इसिलए हमने प्रदर्शन का ऐसा तरीका अपनाया जिससे सबका ध्यान आकर्षित हो सके.
बह बया प्रधानमंत्री सड़क का हिस्सा
भारी बारिश के चलते बीते सप्ताह बोड़ला विकासखंड के रेंगाखार कलां गांव की मुख्य सड़क से बरेंडा की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का हिस्सा भारी बारिश के चलते बह गया. यह सड़क छत्तीसगढ़ को मप्र से जोड़ती है. बारिश और तेज बहाव में पुलिया पर बना मार्ग का हिस्सा बह गया. रास्ता नहीं होने से वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है. गौरतलब है कि इसी रास्ते से लोग बाजार और अन्य कामों के लिए रेंगाखार जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Kawardha news
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 13:05 IST
[ad_2]
Source link