Take a fresh look at your lifestyle.

बिशप के घर मिली काली कमाई कहीं धर्मांतरण की तो नहीं! 3 ऐंगल से शुरू हुई जांच

0 122

[ad_1]

जबलपुर. जबलपुर में बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर छापे के मामले में सरकार ने अब तीन स्तर पर जांच शुरू कर दी है. शक है कि कहीं ये पैसा धर्मांतरण या औऱ किसी गैर कानूनी काम का तो नहीं है. सरकार इन दो ऐंगल पर जांच कर रही है. ईओडब्ल्यू के साथ जिला प्रशासन इस जांच में सहयोग करेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में मंत्रालय में ईओडब्ल्यू, पुलिस और विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा बड़े स्तर पर धोखाधड़ी सामने आयी है. शासन इस पूरे छापेमारी को गंभीरता से ले रही है. हम तीन स्तर पर जांच करने जा रहे हैं. इस प्रकरण और छापेमारी में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पहली – छापे में मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच की जाएगी कि जो पैसा मिला है कहीं वो उसका उपयोग धर्मांतरण औऱ गैरकानूनी काम में तो नहीं किया जा रहा. इसकी जांच ईओडब्ल्यू और जिला प्रशासन मिल कर करेगा.

दूसरी – शासन ने ट्रस्ट की संस्थाओं को जो जमीन लीज पर दी है, उनका उपयोग स्कूल, अस्पताल या धर्माथ के कार्यों में न होकर अन्य व्यवसायिक कार्यों में हो रहा है तो इसकी जांच ईओडब्ल्यू एवं जिला प्रशासन करेगा.

तीसरी – कई ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिसमें ट्रस्ट की संस्थाओं के लीज संबंधी प्रकरण में धोखाधड़ी कर टैक्स नहीं चुकाया गया है. या नाम बदलकर उसका दुरूपयोग किया जा रहा है. या लीज रिन्यू करने में स्टांप ड्यूटी चुकाने में धांधली की शिकायत है. इसकी जांच भी ईओडब्ल्यू और जिला प्रशासन करेगा.

ये भी पढ़ें- सीएम की फटकार का असर : 4 घंटे में प्रशासन ने ढूंढ़ निकाला गायब हुआ 3 करोड़ का यूरिया

ये है पूरा मामला…
8 सितंबर को ईओडब्ल्यू ने जबलपुर स्थित बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के बिशप चेयरमैन पीसी सिंह के निवास पर छापा मारा था. नागपुर के विनटेबल फादर हीरा नवल मसीह ने ईओडब्ल्यू से ट्रस्ट के काम में धांधली की शिकायत की थी. इस शिकायत पर जब ईओडब्ल्यू ने जब छापा मारा तब एक के बाद एक धांधलियों का खुलासा हुआ. इसमें ट्रस्ट की संस्थाओं का दुरूपयोग, नाम बदलकर नयी संस्थाएं बनाने, नयी संस्थाओं के नाम पर अवैधानिक कार्य, स्कूली संस्थाओं की फीस में गड़बड़ी, निजी कार्यों में ट्रस्ट के पैसों का दुरुपयोग पकड़ा गया.

हर काम में गड़बड़ी
इसके अलावा ट्रस्ट की संस्थाओं की लीज रिनुअल में भी धोखाधड़ी की गयी और 7 करोड़ से अधिक का टैक्स नहीं चुकाया गया. छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नगद राशि, 18,352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड सहित 8 चार पहिया वाहन बरामद हुए हैं.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.