Take a fresh look at your lifestyle.

बीजेपी नेता ने कोरबा वन मंडल के बीएफओ को मारा झापड़, जान से मारने की धमकी भी दी, केस दर्ज

0 154

[ad_1]

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में भाजपा नेता की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा नेता बीएफओ  को पिटता और काटकर फेंकने की देता नजर आ रहा है. शिकायत के मुताबिक नेशनल हाईवे के लिए काटे गए वृक्षों की लकड़ियों को  ले जाने के दौरान पकड़े जाने पर वन कर्मियों के साथ भाजपा नेता ने मारपीट कर गाली-गलौज किया. बीएफओ को काटकर फेंक देने की धमकी दी गई. यह भी कहा कि तू जानता नहीं मैं यहांं का अध्यक्ष हूं.

मामला उरगा थाना व कोरबा वन मंडल क्षेत्र के ग्राम जमनीपाली का है. ग्राम बरपाली निवासी हरिनारायण बंजारे निस्तार डिपो में बीएफओ के पद पर पदस्थ हैं. हड़ताल अवधि में पता चला था कि बीट क्षेत्र में  काटे गए पेड़ों की लकड़ियों की चोरी की जा रही है. इस जानकारी पर हड़ताल के दौरान ही 28 जुलाई को शाम 5 बजे नेशनल हाईवे 149बी में लकड़ी कटाई का काम देखने के लिए हरिनारायण अपने साथी बिजेन्द्र कुमार नेटी के साथ जमनीपाली के पास गया था.

पिकअप में लकड़ी की तस्करी
शिकायत के मुताबिक यहां दो व्यक्ति पिकअप में आधा पिकअप लकड़ी भरे हुए थे. सवाल करने पर दोनों व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें सामने आकर पिकअप को रोकवाया और लकड़ी भरने संबंधी सूचना अधिकारियों को दी गई. इधर दोनों व्यक्तियों ने अपने साथियों को फोन करके जमनीपाली गौठान के पास बुलाया जहां एक कार में कुछ लोग पहुंचे. इनमें से एक झामलाल साहू जो कि भाजपा नेता है और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष बताया जाता है, को हरिनारायण ने पहचान लिया. झामलाल ने आते ही अपने साथियों के साथ मिलकर वन कर्मी बिजेन्द्र नेटी को झापड़ मारा. इन लोगों ने बीएफओ हरिनारायण के साथ गाली-गलौज कर गला को पकड़कर लात-घूंसे व मुक्के से मारपीट कर धमकी दी कि बरपाली में रहता है, काटकर फेंक दूंगा.

इसके बाद झामलाल साहू और उसके साथी वहां से भाग निकले. बताया जा रहा है कि 28 जुलाई की घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की.। इससे नाराज वन कर्मियों ने उरगा थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. मामले में पुलिस ने हरिनारायण की रिपोर्ट पर झामलाल साहू व साथियों के विरुद्ध  जुर्म दर्ज कर लिया है. मामले में जांच पुलिस कर रही है.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.