[ad_1]
कवर्धा. छत्तीसगढ़ की कवर्धा कोतवाली पुलिस ने गंभीर शिकायत मिलते ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. आराेपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें बंधक बनाकर लूटपाट करने जैसा मामला शामिल है. दरअसल पूरा मामला जिले में कुछ सालों से चर्चा में बने रहे कामू बैगा से जुड़ा है, जो एक माह पहले तक उभरता हुआ नेता बन गया था, जिसे बैगा आदिवासी वर्ग के लिए एक तरह से मसीहा कहा जाने लगा था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कामू बैगा के सितारे गर्दीश में चले गए हैं. कामू के खिलाफ पुलिस में कई गंभीर शिकायतें सामने आई हैं, जिसमें से ही एक यह मामला है. इसमें गंभीर धाराओं के तहत कामू बैगा व उसके साथ सलाखों के पीछे पहुंचे हैं. मामला कुछ इस तरह से है कि थाना कवर्धा में प्रार्थी बिशन लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई. बिशन ने बताया कि उसके पुत्र दीपक साहू और उसके दो अन्य साथी को कामू बैगा, सिद्धू साहू, रोशन बघेल व अन्य ने बंधक बनाकर लूटपाट कर उसे छुड़ाने के लिए फिरोती की मांग कर रकम प्राप्त किये हैं.
पुलिस की जांच के बाद कार्रवाई
बिशन की रिपोर्ट के आधार पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 618/22, धारा 364ए, 365, 342, 384, 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण की जांच शुरू की गई. जांच में आये तथ्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है. कोतवाली पुलिस इस मामले में शिकायत मिलते ही एक्शन में आ गई थी. पुलिस के मुताबिक शिकायत के कुछ दिन के भीतर ही जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मामले में जल्द ही चार्जशीट पेश कर दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Kawardha news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 07:20 IST
[ad_2]
Source link