[ad_1]
देवास. देवास की हनी गर्ल पकड़ी गयी. हनी ट्रैप केस की आरोपी महिला ज़ोया को देवास पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया. डॉ पवन कुमार चिल्लोरिया की शिकायत पर पुलिस ने जोया के खिलाफ हनी ट्रैप में फंसाने का केस दर्ज करा था. कोतवाली पुलिस ने जोया के खिलाफ 384 और 120 B के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. जल्द ही इस मामले में कई और नाम और चेहरे सामने आ सकते हैं.
19 अगस्त को निजी नर्सिंग होम संचालक डॉ. पवन कुमार चिल्लोरिया ने थाना सिटी कोतवाली में 11 पन्नों का शिकायती आवेदन देकर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने धारा 384, 120 B के तहत केस दर्ज प्रकरण को जांच में लेकर 2 दो डॉक्टर और ट्रेप में उलझाने वाली एक महिला पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने लगातार ट्रेसिंग कर महिला का पता लगाया और जोया नाम की इस महिला को राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ कर ले आयी. यह वही हनी है जिसने डॉक्टर चिल्लोरिया को अपने जाल में फंसाया था और अन्य डॉक्टर के साथ मिलकर इनसे रुपये ऐंठे थे.
भीलवाड़ा की है जोया
फरियादी डॉक्टर पवन कुमार चिल्लोरिया ने ब्लैकमेलिंग कर हनी ट्रैप मामले में फंसाकर रूपए ऐंठने का आरोप 3 लोगों पर जड़ा था. इसमें डॉ. संतोष दबाड़े, डॉ महेंद्र गलोदिया और महिला ज़ोया तीनों को आरोपी बनाया गया है. ज़ोया राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली है. डॉ चिल्लोरिया ने उस पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और डॉ के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया.
कई और चेहरे होंगे बेनकाब
पूरे प्रकरण में एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बताया कि एक निजी होम संचालक डॉ चिल्लोरिया के साथ एक्सटॉर्शन और ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के आरोप में 3 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ है. इसमें 2 डॉक्टर और एक महिला शामिल है. इसकी जांच की जा रही है. ज़ोया के पकड़े जाने के बाद कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि महिला को राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ा है. फिलहाल प्रकरण जांच में है जिसमें और भी खुलासे होने व नाम आने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dewas News, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 14:41 IST
[ad_2]
Source link