[ad_1]
भोपाल. भोपाल में 5 करोड़ की चरस बरामद की गयी. क्राइम ब्रांच पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया जो देवर भाभी मिलकर चला रहे थे. पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरोह की सरगना महिला है. माल नेपाल से भोपाल के रास्ते मुंबई भेजा जा रहा था. पुलिस अब इनके भोपाल कनेक्शन को खंगाल रही है.
चरस तस्कर गिरोह को गिरफ्तार कर भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने 10 किलो चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गयी है. नेपाल से भोपाल के रास्ते मुंबई सप्लाई की जा रही 5 करोड़ कीमत की चरस भोपाल पुलिस ने जब्त की है. क्राइम ब्रांच भोपाल के कनेक्शन को लेकर भी सर्चिंग में जुटी हुई है. मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ऑटो में सवार थे तस्कर
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक महिला और पुरुष सवारी ऑटो में चरस लेकर शाहजहांनाबाद से हबीबगंज रेलवे स्टेशन की तरफ सुबह 8 से 9 बजे के बीच जाएंगे. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर स्टेशन के लिए रवाना की गयी. जब ऐसा ही एक ऑटो गुजरा और स्टाफ ने चैकिंग की ऑटो में पीछे की सीट पर एक पुरुष और महिला बैठे हुए थे. उनके बैग की तलाशी लेने पर चादर के नीचे ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुए तीन पैकेट बरामद हुए. पैकेट से करीब 9.930 किलोग्राम चरस जब्त किया गया. उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो और तस्करों को पकड़ा.
ये भी पढ़ें- लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती बताने वाले एडीएम उमेश शुक्ला नपे, पद से हटाए गए
देवर भाभी का गिरोह
डीसीपी अमित कुमार ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि सभी आरोपी कानपुर उत्तरप्रदेश और नेपाल के रहने वाले हैं. ये एक दूसरे को पहले से जानते थे. आरोपी महिला का पति चरस की तस्करी करता था. उसके साथ ये भी धंधे में शामिल हो गयी थी. पति की मौत के बाद इसने मुंबई में रहकर देवर के साथ गिरोह तैयार किया. इनका एक साथी शाहिद उर्फ बबलू भोपाल का है जो दलाली करता था. वो नेपाल से आने वाली चरस को मुंबई तक पहुंचाता था. ये लोग नेपाल से सस्ते दामों में माल खरीदकर मुंबई में लाखों रुपए का मुनाफा कमाते थे. तस्करी का यह धंधा लंबे समय से चल रहा था.
महिला ही मुख्य सरगना
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि चरस तस्करी करने वाले चार आरोपियों गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम शाहिद (44 साल),जुलेखा (उम्र 48) बबलू उर्फ शाहिद अली( उम्र 40 साल ) और वीर बहादुर( उम्र 45 साल) हैं. चरस तस्करी में महिला ही मुख्य सरगना है. सारा माल नेपाल से कानपुर और फिर भोपाल के रास्ते मुंबई पहुंचाया जाता था. भोपाली दलाल चरस तस्करी में केवल करियर है. पुलिस इसके बाकी कनेक्शन तलाश रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal Crime News, Charas Smugglers
FIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 20:54 IST
[ad_2]
Source link