[ad_1]
धार. मध्य प्रदेश के धार जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ मजदूर एक पुराने मकान को खोद रहे थे. इस दौरान उन्हें एक करोड़ रुपये की कीमत का खजाना मिल गया. उन्होंने इसे आपस में बांट लिया. इस खजाने का राज उस वक्त खुला, जब एक मजदूर ने दोस्तों को पार्टी देनी शुरू की, उधारी चुका दी और उसके रहन-सहन में अंतर आया. तब किसी ने ये बात बाजार में फैला दी. इसका पता चलते ही पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों की संख्या 8 बताई जा रही है. हैरान करने वाले इस मामले में एक व्यापारी का नाम भी सामने आ रहा है. पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है.
जानकारी के मुताबिक, इन मजदूरों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के जेवर और सोने की 87 गिन्नियां मिले थे. पुलिस ने मजदूरों से 86 गिन्नियां जब्त कर ली हैं. अब पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड मांगेगी. पुलिस को लग रहा है कि मजदूरों से मिली गिन्नियों की संख्या ज्यादा हो सकती है. बताया जा रहा है कि जिस मकान को मजदूर खोद रहे थे वह चिटनीस चौक में है. उसके मालिक का नाम शिवनारायण राठौड़ है. राठौड़ ने इस मकान को दो हिस्सों में बांटा है. एक मकान में वह खुद परिवार के साथ रहते हैं, जबकि दूसरा हिस्सा पुराना होने के वजह से जर्जर हो गया था.
इस तरह खुल गया राज
इसी जर्जर हिस्से पर मकान बनाने के लिए राठौड़ एक महीने पहले मजदूर लेकर आए थे. इन मजदूरों ने जब मकान की दीवार गिराई तो उन्हें यह खजाना मिल गया. पुलिस ने बताया कि यह मामला सामने आने के बाद राठौड़ से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने बारी-बारी से मजदूरों की जानकारी हासिल की. तब, पता चला कि उनमें से सुरेश नाम का मजदूर वहां नहीं है. पुलिस ने उसके हिम्मतगढ़ गांव स्थित घर से उठा लिया और कड़ी पूछताछ की. इस पूछताछ में उसने खजाना मिलने का सारा राज खोल दिया. सुरेश मजदूरों का ठेकेदार बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 13:29 IST
[ad_2]
Source link