मध्य प्रदेश: राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चला सकते हैं यह बड़ा मास्टर स्ट्रोक, क्या MP में होगी कांग्रेस की वापसी?
[ad_1]
हाइलाइट्स
24 नवंबर से राहुल गांधी की यात्रा प्रदेश में दाखिल होगी.
राहुल गांधी की यात्रा के बहाने कांग्रेस मालवा और निमाड़ में पार्टी की जड़ों को मजबूत करने की कवायद में है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में लगभग सवा साल का समय बाकी है, लेकिन चुनाव से पहले एक बार से मध्य प्रदेश की सियासत में राहुल गांधी एक्टिव मोड पर नजर आने वाले हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी ने मंदसौर में किसान कर्ज माफी का ऐलान कर बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगाया था और कांग्रेस के 15 साल के वनवास को खत्म किया था. 2023 के चुनाव से पहले एक बार फिर राहुल गांधी मालवा और निमाड़ में पहुंचकर 24 विधानसभा सीटों को कवर करने की तैयारी में है.
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जो प्लान तैयार किया है उसके तहत राहुल गांधी मध्यप्रदेश में कुल 16 दिन पदयात्रा करेंगे. 24 नवंबर से राहुल गांधी की यात्रा प्रदेश में दाखिल होगी और कुल 382 किलोमीटर का रूट मैप होगा. जहां से राहुल गांधी होकर गुजरेंगे. इस रूट में को इस तरीके से प्लान किया गया है ताकि मालवा निमाड़ की 24 से ज्यादा विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश में प्रभारी बनाए गए कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी यात्रा में मालवा निमाड़ के ज्यादातर जिलों को कवर करने का प्लान है. राहुल गांधी सीधे आम आदमी से कनेक्ट होकर 2023 के चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे.
वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमलावर हुई है. प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस बचाओ यात्रा है लोग कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी बचाने की कोशिश में लगी है. कांग्रेस ने भारत को तोड़ने का काम किया है और जम्मू कश्मीर का मामला धारा 370 आतंकवाद कांग्रेस के तुष्टीकरण का नतीजा है. बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने कहा, कांग्रेस कि भारत जोड़ो यात्रा होंगी और भारत एक सूत्र में बंधा हुआ है. कांग्रेस से भारत तोड़ने का काम करती है.
दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूप में तैयार हो गया है. 3570 किलोमीटर के रूट मैप में 382 किलोमीटर का हिस्सा भी शामिल है लेकिन राहुल गांधी की यात्रा ऐसे समय में प्रदेश में दाखिल होगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होगी. मतलब राहुल गांधी की यात्रा के बहाने कांग्रेस मालवा और निमाड़ में पार्टी की जड़ों को मजबूत करने की कवायद में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, Mp news, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 14:29 IST
[ad_2]
Source link