Take a fresh look at your lifestyle.

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी, कहा- मुझे और मेरे पति को सुरक्षा दी जाए, नहीं तो…

0 147

[ad_1]

मंदसौर. राजस्थान की मुस्लिम लड़की इकरा ने मंदसौर के हिंदू लड़के राहुल के साथ सात फेरे लिए हैं. उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से मंदसौर के गायत्री मंदिर में हुई. शादी के बाद इकरा ने कहा- मैं अब ‘इशिका’ बन चुकी हूं. मैंने अपनी मर्जी से राहुल के साथ शादी की है. मेरे घरवाले और समाज वाले शादी का विरोध कर रहे हैं, इसलिए हमें सुरक्षा दी जाए. वहीं, राहुल ने कहा- हम दोनों ने एक-दूसरे की सहमति से शादी की है. इकरा हिन्दु बनने के लिए तैयार हो गई, तो हमने शादी के बारे में घरवालों को बताया और तैयार किया. मेरे घर वाले तैयार हो गए.

बता दें, राहुल वर्मा और इकरा का प्यार 3 साल पहले उस वक्त परवान चढ़ा जब वह किसी काम से जोधपुर गया था. वहां दोनों का घर एक-दूसरे के नजदीक ही था. कुछ दिनों की मुलाकात के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. ये बात राहुल ने जब अपने घर बताई तो वे सहज तैयार हो गए. लेकिन इकरा के घर वालों ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया. उसके बाद इकरा ने राहुल के साथ रहने का फैसला किया और घर छोड़ दिया. दोनों भागकर सबसे पहले उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कोर्ट में शादी के दस्तावेज तैयार कराए उसके बाद ये दस्तावेज लेकर मंदसौर आ गए.

हिंदू रीति-रिवाज से शादी
मंदसौर पहुंचते ही दोनों ने पुलिस थाने में शादी के कागजात जमा करा दिए और उसके बाद सनातनी परंपरा से शादी की. मंदसौर के गायत्री परिवार के पंडित नरेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि इकरा को पंचगव्य से स्नान कराया गया. उसके बाद उसे धर्म की दीक्षा दी गई. इकरा को नया इशिका दिया गया और फिर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राहुल और इशिका की शादी कराई गई. दोनों इस शादी के बाद पति-पत्नी और घरवाले जबरदस्त खुश दिखाई दिए.

इस सनातनी ने निभाई अहम भूमिका
गौरतलब है कि इस शादी में चैतन्य सनातनी की भी अहम भूमिका रही. उन्होंने ही इस शादी के सारे इंतजाम किया. चैतन्य ने कुछ महीने पहले ही मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म स्वीकार किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इकरा अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रही है और अपनी मर्जी से शादी कर रही है. इशिका और राहुल अलग-अलग धर्म से होते हुए भी सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं.

Tags: Mandsaur news, Mp news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.