Take a fresh look at your lifestyle.

मेफेयर रिजॉर्ट के बाहर पहुंची शराब से भरी गाड़ी, यहीं ठहरे हैं झारखंड के UPA विधायक; बवाल

0 169

[ad_1]

हाइलाइट्स

झारखंड में सियासी संकट के बाद रायपुर लाए गए हैं यूपीए विधायक
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया जवाब

रायपुर. झारखंड में चल रहे सियासी हलचल के बीच सत्ताधारी दल के विधायक मंगलवार शाम रायपुर पहुंचे. रायपुर के मेयफेयर रिजॉर्ट में विधायकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. विधायकों के आने से इससे पहले शराब से भरी एक गाड़ी रिजॉर्ट पहुंची थी. गाड़ी में आबकारी विभाग लिखा हुआ था. मीडिया के लोगों ने गाड़ी का वीडियो बनाया तो वापस लौट गई. इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा पार्टी कराने का आरोप लगाया. रमन सिंह के इस आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि झारखंड के विधायकों को रायपुर में ठहरने की व्यवस्था क्यों की गई है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘डॉक्टर रमन सिंह को यह देखना चाहिए कि कर्नाटक के विधायक, महाराष्ट्र के विधायक, राजस्थान के विधायक, मध्यप्रदेश के विधायक, दूसरे पार्टी के विधायक जब उठा उठाकर ले गए तब वो चुप क्यों थे. उनकी बोलती बंद क्यों थी. उस समय बोलना था. ये तो हमारी पार्टी के लोग हैं. हमारे गठबंधन के लोग हैं. उनको तकलीफ क्यों हो रही है. उनको तकलीफ इसलिए हो रही है, क्योंकि विधायकों को खुला छोड़ देते तो वो वहां खरीद फरोख्त करते. अन्य राज्यों में जब खरीद फरोख्त हो रही थी डॉक्टर रमन सिंह चुप क्यों थे. जिस प्रकार से महाराष्ट्र में बात चल रही है पचास खोखा, झारखंड में बात चल रही है बीस-बीस खोखा.’

विधायकों को परोसा गया छत्तीसगढ़ी व्यंजन
रायपुर के रिसॉर्ट में ठहरे झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसा गया है. चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी, इडहल, कढ़ी के साथ तीजा में बनने वाले व्यंजन परोसे गए हैं. चार महिला विधायक यहां ठहरी हैं. आज इन्हीं व्यंजनों के साथ उन्होंने तीजा का व्रत तोड़ा है.

शराब से भरी गाड़ी लौटाने पर सवाल
बता दें कि बीते मंगलवार की शाम को मेफेयर रिजॉर्ट के बाहर आबकारी विभाग की शराब से भरी एक गाड़ी गेट पर पहुंची थी. झारखंड के विधायकों के पहुंचने से पहले ये गाड़ी आई, लेकिन बवाल मचा तो वापस लौटा दी गई. इसी को लेकर अब सियासी हलचल तेज है. विपक्ष के नेता सत्ताधारी दल कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.