[ad_1]
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के प्रथम पर्वतारोही रोहित झा ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. हिमाचल प्रदेश के माउंट यूनम की 20166 फीट ऊंची चोटी में रोहित ने 280 फीट लंबा तिरंगा झंडा लहराया है. 14 अगस्त को इन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की और 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के माउंट यूनम चोटी पर तिरंगा लहरा कर एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. 16 अगस्त देर रात टीम चोटी से नीचे उतरी. इसके बाद 17 अगस्त को टीम दिल्ली पहुची है.
राजनांदगांव के छोटे से गांव सोमनी में रहने वाले रोहित कुमार ने ऐसी कई उपलब्धि हासिल की है और वह राजनांदगांव जिले के प्रथम पर्वतारोही हैं. रोहित ने ऐसी कई चोटियों पर अपना पताका लहराया है, जहां उन्होंने अपना कौशल और जौहर दिखाया है. बीते 14 अगस्त को रोहित ने इस चोटी पर चढ़ाई शुरू की थी. इस अभियान में देश भर के 17 पर्वतारोही शामिल हुए थे, जिन्होंने 15 तारीख को टास्क पूरा किया और 280 फीट का तिरंगा ऊपर छोटी पर लहराया.
इस अभियान के तहत मिली सफलता
यह अभियान इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के माध्यम से पर्वतारोही ने पूरा किया. रोहित ने बताया कि अभियान को पूरा करने में टीम को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. तेज ठंड बर्फ से ढकी चोटियां, नदी, पत्थर इन सभी को पार करते हुए यह उपलब्धि इस टीम ने हासिल की है. बहरहाल पर्वतारोही रोहित कुमार और उनकी टीम ने इस टारगेट को पूरा करने के बाद राहत की सांस ली और इस टीम को अपनी उपलब्धि पर खुशी भी मिली है. यह टीम लगातार देश की कई ऐसी चोटियों पर चढ़ाई कर चुकी है, जहां इन्होंने तिरंगा लहराया है. एक बार फिर इनकी टीम ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले के माउंट यूनम चोटी पर तिरंगा लहराया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 14:20 IST
[ad_2]
Source link