राजस्थानः OBC वोट बैंक को साधने में जुटी बीजेपी, गहलोत के गढ़ में कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे अमित शाह
[ad_1]
हाइलाइट्स
जोधपुर में ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का समापन सत्र आज
राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
आगामी 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी भाजपा
जोधपुर. बीजेपी ने राजस्थान में ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर पार्टी बूथ लेवल पर मीटिंग कर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित भी कर रही है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गृह मंत्री शाह शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचे थे और आज शनिवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में ओबीसी मोर्चा की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
बताते चलें कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार सुबह जोधपुर में दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन किया था. ओबीसी मोर्चा की बैठक के समापन सत्र के तुरंत बाद अमित शाह जोधपुर के दशहरा मैदान में होने वाली बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में अपना संबोधन देंगे. वहीं, भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि जोधपुर में गृह मंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भगवा पगड़ी पहने और मोटरसाइकिल पर सवार 1500 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता उन्हें हवाई अड्डे से बैठक स्थल तक ले जाएंगे. भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ऐतिहासिक होने जा रही है. जोधपुर में भाजपा के ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक का उद्देश्य 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी के ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करना है. बता दें कि जोधपुर गहलोत का गृहनगर है, जिसमें ओबीसी वोटरों की जबर्दस्त पैठ है. भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पश्चिमी हिस्से में भी अपनी ताकत मापना चाहती है.
दरअसल जोधपुर राजस्थान का सबसे बड़ा डिवीजन है, जोकि स्थानीय रूप से मारवाड़ के रूप में जाना जाता है. इसमें छह जिले शामिल हैं, इनमें जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही और पाली प्रमुख रूप से शामिल हैं. वहीं राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 33 जोधपुर संभाग में हैं, जिनमें 10 जोधपुर जिले में हैं. इनमें से बीजेपी के पास फिलहाल 14 सीट, कांग्रेस के पास 17 सीट, जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और निर्दलीय के पास एक-एक सीट हैं.
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि ओबीसी एक विशाल समुदाय है. यह भाजपा की विचारधारा के साथ है. भाजपा शासन में यह पहली बार है कि हमारे पास इस समुदाय के 27 मंत्री हैं. साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amit shah, Ashok Gehlot Government, Assembly election, Bjp obc morcha, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 10:52 IST
[ad_2]
Source link