[ad_1]
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर के गुरुवार अलसुबह आत्मदाह करने वाले लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी गिर्राज की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. मंदिर समिति से विवाद के कारण पुजारी नई सड़क पर निकल कर आत्मदाह कर लिया था. पुजारी को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा था. मुरलीपुर थाने में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. 5 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. 18 घंटे चला उपचार चला. पुजारी गिरिराज 5 बेटियों और 2 बेटों के इकलौते सहारा थे. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार होगा. कालोनी वासियों में घटना को लेकर आक्रोश है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. पुलिस लगातार एक्शन में है. पांचवें आरोपी मालीराम साहू को आज गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के मुताबिक, घटना जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके की है. शंकर विहार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी गिर्राज शर्मा मंदिर में ही रहते थे. मंदिर समिति के सदस्य और पुजारी के बीच कोई विवाद चल रहा था. आरोप है कि मंदिर समिति के सदस्य पुजारी को जबरन हटाना चाहते थे. आहत होकर पुजारी ने गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे खुद को आग लगा ली.
पिछले 25 साल से कर रहे थे मंदिर में पूजा
जानकारी के अनुसार, पुजारी गिर्राज शर्मा पिछले 25 वर्षों से इसी मंदिर में पूजा कर रहे थे. मंदिर में पुलिस बल लगाया गया है. लोगों ने पुजारी के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. आरोप है कि मंदिर समिति के लोग उन्हें मंदिर से निकालना चाहते थे. ऐसे में पुजारी ने उन्हीं लोगों के घर के सामने आत्मदाह किया था, जिनसे विवाद चल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 16:33 IST
[ad_2]
Source link