[ad_1]
जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 18 और 19 जून को आयोजित कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से राजस्थान में पहली बार कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. 9 हजार 862 कम्प्यूटर अनुदेशक और 295 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था. लेकिन पहली बार ही आयोजित हुई कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती में न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता के चलते कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों पर पदों के मुकाबले अभ्यर्थी तक नहीं मिल पाए हैं.
कम्प्यूटर अनुदेशक के 9 हजार 862 पदों पर निकाली गई. इस भर्ती में महज 7 हजार 69 अभ्यर्थी ही दस्तावेज सत्यापन के लिए अस्थाई रूप से सूचीबद्ध हो पाए हैं. वहीं वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर निकाली गई भर्ती में पदों के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थियों 538 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन अस्थाई रूप से सूचीबद्ध किया गया है.
पहली बार किया गया कम्प्यूटर परीक्षा का आयोजन
गौरतलब है कि राजस्थान में पहली बार कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. 18 जून को कम्प्यूटर शिक्षक अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. वहीं 19 जून को वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के लिए राजस्थान के सातों संभागों में 668 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. जस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 10 हजार 157 पदों पर कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती का आयोजन किया गया.
9 हजार 862 पदों पर कम्प्यूटर अनुदेशक तो 295 पदों पर वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती का आयोजन किया गया था. अजमेर, भरतपुर,बीकानेर,जयपुर,जोधपुर,कोटा और उदयपुर में कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती का आयोजन किया गया था. कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए 2 लाख 21 हजार 562 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
जानें क्या है नियम
प्रदेश सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं में न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता को कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा पर लागू किया गया. जिसके तहत एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक अनिवार्य किया गया तो वहीं अन्य वर्ग के लिए न्यूनतम 40 फीसदी अंकों की अनिवार्यता की गई. जिसके चलते कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में 9 हजार 862 पदों के मुकाबले पूरे महज 7 हजार 69 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए. ऐसे में संभावना ये जताई जा रही है की करीब 3 हजार पदों पर फिर से भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 19:28 IST
[ad_2]
Source link