Take a fresh look at your lifestyle.

राजस्थान के इस जिले में भाजपा को लगा झटका, 2 पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ, मंत्री शांति धारीवाल ने किया यह इशारा

0 127

[ad_1]

कोटा. भाजपा को आज कोटा दक्षिण नगर निगम में तगड़ा झटका लगा है. भाजपा के 2 पार्षद स्थानीय विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर की कार्यशैली से नाराज होकर भाजपा छोड़ गए. दोनों ही पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पार्षद सोनू भील और धनराज गुर्जर चेची ने मदन दिलावर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं मदन दिलावर ने उन्हें भूमाफिया और अपराधी किस्म का पार्षद बताकर खुद पर जानलेवा हमले तक करने के आरोप लगाए. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि स्थानीय विधायक विकास के बजाय हिंदू मुस्लिम कार्ड खेलते हैं. इसलिए भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थामा है.

पार्षद लंबे समय से कर रहे थे विकास कार्य कराने की मांग
कोटा दक्षिण नगर निगम के ये पार्षद रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. लंबे समय से दोनों की ही मदन दिलावर से अनबन चल रही थी. पार्षद विकास कार्य नहीं कराने के आरोप लगा रहे थे. पार्षद धनराज गुर्जर ने कहा कि मदन दिलावर से जब भी हमने विकास कार्यों में अनदेखी के आरोप लगाए तो वे हम पर भड़क उठे. इतना ही नहीं दिलावर ने हमें प्रताड़ित किया. हमने हार थक कर भाजपा छोड़ी है. पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को भी इस्तीफे से अवगत करा दिया है.

दिलावर ने किया फैसले का स्वागत
वहीं मदन दिलावर ने इसको लेकर कहा कि दोनों ही पार्षद भूमाफिया हैं. मदन दिलावर ने दोनों ही पार्षदों के भाजपा छोड़ने के फैसले का स्वागत किया. दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं थी. ये लोग कमीशनखेारी में लिप्त थे. जमीनों पर कब्जे करते थे. मैनें जब इनकी कार्यशैली का विरोध किया तो मुझ पर ही जानलेवा हमले कराए. इनका पार्टी छोड़ना भाजपा के लिए अच्छा है.

धारीवाल बोले- भाजपा की कोटा में उल्टी गिनती शुरू
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दो पार्षदों के कांग्रेस ज्वाइन करने पर खुशी का इजहार किया. धारीवाल ने कहा कि मदन दिलावर इन पार्षदों के इलाके में कोई काम नहीं करा रहे थे. वो सिर्फ हिंदू मुस्लिम एजेंडा चलाते हैं. कांग्रेस सरकार ने कोटा शहर का चहुंमुंखी विकास किया है. ये पार्षद भी इससे प्रभावित थे. इसलिए कांग्रेस में इनका आना पार्टी को मजबूत करेगा. भाजपा की कोटा शहर में उल्टी गिनती शुरू हो गई है. धारीवाल ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में कई और पार्षद कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

Tags: Kota News Update, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.