[ad_1]
जयपुर. राजस्थान के रेल यात्रियों के बुरी खबर है. पश्चिम मध्य रेलवे ने एक बार फिर से 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है. इन 6 रूट पर रेल यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि सभी यात्रियों को रिफंड किया जा रहा है. इस बार उत्तर रेलवे में इंजीनियरिंग कामों के चलते ये ब्लॉक लिया जा रहा है. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर पठानकोट कैंट-जम्मूतवी रेलखण्ड के मध्य बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है और 6 रेलें रद्द कर दी गई हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 06.09.22 से 12.09.22 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पठानकोट कैंट स्टेशन तक संचालित होगी. ये रेल पठानकोट कैंट-जम्मूतवी स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 07.09.22 से 13.09.22 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पठानकोट कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ये रेल जम्मूतवी-पठानकोट कैंट स्टेशनों के बीच रद्द रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 19225, जोधपुर- जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 06.09.22 से 12.09.22 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पठानकोट कैंट स्टेशन तक संचालित होगी. ये रेल पठानकोट कैंट-जम्मूतवी स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.22 से 13.09.22 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पठानकोट कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ये रेल जम्मूतवी-पठानकोट कैंट स्टेशनों के बीच रद्द रद्द रहेगी.
5. गाडी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा दिनांक 11.09.22 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा फिरोजपुर कैंट स्टेशन तक संचालित होगी. ये रेल फिरोजपुर कैंट- श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्टेशनों के बीच रद्द रद्द रहेगी.
6. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 13.09.22 को श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा फिरोजपुर कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी. ये रेल श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-फिरोजपुर कैंट स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी.
ये 6 रेलें अपने रूट पर निश्चित स्टेशनों तक ही चलेगी और उसके बाद रद्द रहेंगी. जिन स्टेशनों पर ये रेलें रद्द रहेंगी वहां के यात्रियों का रिजर्वेशन रद्द होगा. हालांकि ये ब्लॉक लंबे समय के लिए नहीं लिया जा रहा. बल्कि कुछ दिनों के लिए ही है. ऐसे में यात्री इन तारीखों को देखकर अपना रिजर्वेशन दोबारा करवा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 17:43 IST
[ad_2]
Source link