Take a fresh look at your lifestyle.

राजस्थान: न्यायिक राजधानी में 2 साल से न्याय को गुहार लगा रहा कार्मिक, सुनने वाला कोई नहीं!

0 113

[ad_1]

मुकुल परिहार/ जोधपुर. राजस्थान की न्यायिक राजधानी जोधपुर में एक कार्मिक पिछले 2 साल से न्याय की गुहार लगा रहा है. संभाग के सबसे बड़े व राजस्थान के प्रतिष्टित विश्वविद्यालयों में एक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ निजी सहायक को न्याय का इंतजार है. इसी विश्वविद्यालय के विधि संकाय से विधि की शिक्षा लेकर यहां के विधि के विद्यार्थी देश के मुख्य न्यायाधीश,अंतराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश और कई प्रदेशों के उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश व न्यायाधीशों के पद तक आसीन हुए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय के कार्मिक ऋषिराज गांधी को न्याय की गुहार लगाते 2 वर्ष हो गए, इसके बावजूद उसे न्याय नहीं मिला.

ऋषिराज ने कुलपति से लेकर कुलाधिपति (राज्यपाल) विश्वविद्यालय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक कई बार पत्र लिखकर न्याय की मांग कर चुके हैं. बावजूद उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला. वर्तमान में विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे वरिष्ठ निजी सहायक ऋषिराज गांधी बताते हैं कि वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक वह विश्वविद्यालय के अकादमिक शाखा में सहायक कुलसचिव के रूप में कार्यरत थे. उसी दौरान 3 कार्मिकों को न्यायालय के आदेश पर बिना राज्य सरकार को सूचना दिए नियमितीकरण किया गया.

लगातार किया जा रहा परेशान
ऋषिराज ने दावा किया कि उस समय वह स्थापना शाखा में कार्यरत नहीं थे. इसके बावजूद उन्हें नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है. जबकि जिन आदेशों के नियमितीकरण के आदेशों पर हस्ताक्षर हैं. उनमें तत्कालीन कुससचिव प्रोफेसर पीके शर्मा व तत्कालीन सहायक कुलसचिव (स्थापना शाखा) एसपी रामदेव के हैं. इसके बावजूद उन पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें नोटिस देकर बार बार परेशान किया जा रहा है.

नियमितीकरण मामले में राज्य सरकार ने भी लिया था यह एक्शन
3 कार्मिकों के नियमितीकरण की राज्य सरकार को सूचना नहीं देने के बाद कई बार राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय की ग्रांट को रोककर दोषी कार्मिकों पर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई. विश्वविद्यालय की ग्रांट रुकने के कारण यहां के शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान में भी कहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

Tags: Jodhpur News, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.