[ad_1]
हाइलाइट्स
उदयपुर के लिसाड़िया थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली वारदात
सनकी युवक ने पहले मां को मारा फिर बेटे को मारने के लिये उसके खेत में गया
उदयपुर. मेवाड़ अंचल के उदयपुर जिले में गुरुवार को सुबह मां-बेटे की कुल्हाड़ी से निर्दयतापूर्वक हत्या (Brutal murder of mother and son) कर दी गई. डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी हत्या के शिकार हुये मां-बेटे के पड़ोस में रहने वाला एक युवक बताया जा रहा है. प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि सनक (Whimsical) के चलते उसने मां-बेटे को मार डाला. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां उनका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.
पुलिस के अनुसार दोहरे हत्याकांड की यह वारदात उदयपुर जिले के लसाड़िया थाना इलाके के टटाकिया गांव में में हुई है. हत्या की वारदात को अंजाम गुरुवार को अलसुबह दिया गया है. हत्या की शिकार हुई केसरी बाई और उसका बेटा लोगरलाल अपने घर के आंगन में सो रहे थे. लोगरलाल सुबह करीब 6 बजे खेत पर चला गया. उसी दौरान पीछे से उनके पड़ोस में रहने वाला मेघराज नाम का युवक उनके घर आया. मेघराज ने वहां आते ही केसरी बाईं को घर के आंगन में कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार डाला.
मां को मौत के घाट उतारने के बाद उसके बेटे के पास गया
उसके बाद वह उनके खेत में पहुंचा. वहां जाकर उसने कुल्हाड़ी से लोगरलाल पर हमला कर दिया. मेघराज ने लोगरलाल को भी कुल्हाड़ी से काट डाला. इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. पड़ोसियों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर लसाड़िया थाना पुलिस समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और इलाके के पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान मेघराज का नाम सामने आया. इस पर पुलिस ने मेघराज को हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है
पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर वहां से सबूत जुटाए हैं. युवक से पूछताछ में अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. आसपास के लोगों से हुई पूछताछ में सामने आया है कि युवक सनकी है. लेकिन सनक में उसने मां-बेटे की हत्या की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है. डबल मर्डर की इस वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 14:21 IST
[ad_2]
Source link