राजस्थान रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, ये 4 ट्रेनें की गईं रद्द, तीसरी लाइन के चलते लिया फैसला, देखें पूरी डिटेल
[ad_1]
जयपुर. राजस्थान रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर से बुरी खबर है. तीसरी लाइन के काम के चलते 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात फिर से प्रभावित होने जा रहा है. दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के काचेवानी स्टेशन पर सिग्नल प्रणाली के अपग्रेडेशन और राज नंदगांव-कलमना स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन का काम चल रहा है. इसके लिए यहां नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया है. इसी काम के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है.
जिसका सीधा असर उत्तर पश्चिम रेलवे ज़ोन की रेलों पर पड़ा है. इस कारण 4 रेलें रद्द होने जा रही है. ये रेलें बिलासपुर-बीकानेर, बिलासपुर-भगत की कोठी के बीच चलने वाली रेलें है, ये ब्लॉक 1 सितंबर से 8 सितंबर तक रहेगा. बीकानेर से बिलासपुर और बिलासपुर से भगत की कोठी जाने वाली रेलयात्रियों की रेल 1 सितंबर से 8 सितंबर तक बंद रहेगी. जिन यात्रियों ने इन रेलों में रिजर्वेशन करवा लिया है रेलवे उन यात्रियों को टिकट का पैसा रिफंड कर रहा है.
1. गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर – बीकानेर रेलसेवा दिनांक 1 और 3 सितंबर को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर -बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 04 और 06 सितंबर को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 20843, बिलासपुर -भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 3 और 05 सितंबर को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी – बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 3 और 8 सितंबर को रद्द रहेगी.
8 सितंबर के बाद सिग्नल प्रणाली का काम पूरा कर लिया जाएगा. तो ये रेलें अपने तय समय पर फिर से संचालित होंगी. इसलिए 1 सितंबर से इन रेलों में यात्रा करने वाले रेलयात्री यात्रा से पहले एक बार इन रेलों की स्थिती जान कर ही सफर करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 16:50 IST
[ad_2]
Source link