[ad_1]
जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया के बीच लगातार कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी देने के लिए जयपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि गांधी परिवार से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. क्योंकि अगर गैर गांधी परिवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है तो कांग्रेस का विखंडन होता है.
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का अध्यक्ष बनता है तो हम एक रहते हैं. हालांकि तिवारी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से किसे अध्यक्ष बनाया जाए इस सवाल को टाल गए. गौरतलब है कि एसीसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी कर दी है. जिसमें 24 से 30 सितंबर तक कोई भी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन कर सकता है.
गहलोत कह चुके हैं, राहुल गांधी अध्य्क्ष नहीं बने तो कांग्रेसी घर बैठ जाएंगे
प्रमोद तिवारी से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह चुके हैं कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो आम कांग्रेसी निराश हो जाएगा और वह घर बैठ जाएगा. ऐसे में राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनना चाहिए. हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी अध्यक्ष बनने की अटकलें लगातार जारी है. लेकिन गहलोत कई बार सार्वजनिक मंचों से इन अटकलों को खारिज कर चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें आलाकमान ने फिलहाल प्रदेश के मुख्यमंत्री और गुजरात में सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंप रखी है और वह इसे निभाते रहेंगे.
भाजपा पर साधा निशाना
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस ने केंद्र में अपने शासन काल के दौरान 27 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से निकाला. जबकि भाजपा ने आठ साल के अपने शासन काल में 23 करोड़ लोगों को, जो गरीबी की रेखा के ऊपर गए थे उनको वापस गरीबी की रेखा के नीचे धकेल दिया है.
भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जाति-धर्म, भाषा, खान-पान व वेशभूषा के आधार पर देश को बांटा जा रहा है. इसके लिए बाकायदा दिल्ली में योजना बनती है और बाद में इस कार्यान्वयन किया जाता है. जहां इनकी (भाजपा वालों की) सरकार है, वहां सरकार और जहां नहीं है वहां भाजपा यह कार्य करती है. ये ऐसा कर देश को बर्बाद करने में लगे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 21:16 IST
[ad_2]
Source link