[ad_1]
हाइलाइट्स
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली डॉ. मीणा देश की अकेली महिला अधिकारी
अलवर जिले में सामाजिक जागरुकता वाले कई कार्यक्रमों में रहा है योगदान
अलवर. राजस्थान के अलवर (Alwar of Rajasthan) की डॉ. सरोज मीणा को राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड 2021-22 राष्ट्रीय पुरस्कार (National award) से सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार जीतने वाली डॉ. सरोज मीणा (Dr. Saroj Meena) देश की अकेली महिला अधिकारी हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना (National service scheme) के क्षेत्र में देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 कार्यक्रम अधिकारियों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है. डॉ. सरोज मीणा बीएसआर राजकीय कला महाविद्यालय में कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के पद पर कार्यरत हैं. वे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की एकमात्र महिला अधिकारी हैं, जिन्हें यह अवॉर्ड मिलेगा.
डॉ. सरोज मीणा को वर्ष 2018-2019 में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राज्य स्तरीय स्टेट अवार्ड से भी राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. डॉ. मीना वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर का राजस्थान की तरफ से प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. डॉ सरोज मीणा ने कई राष्ट्रीय एकता शिविरों में राजस्थान की तरफ से प्रतिनिधित्व भी किया है.
Rajasthan News: CM अशोक गहलोत ने फिर कहा- ‘राहुल गांधी संभालें कांग्रेस की कमान’
कोरोना महामारी में मास्क वितरित किए
उन्होंने कोरोना महामारी के समय विशेष जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ हजारों मास्क वितरित किए. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया गया. कच्ची बस्तियों में सेनेटरी नैपकिन के वितरण के साथ-साथ वहां रहने वाली महिलाओं को घरेलू हिंसा से निपटने के लिए विशेष जागरूक अभियान चलाया.
सामाजिक जागरुकता कार्यक्रमों में योगदान
इसके अतिरिक्त डॉ. सरोज वृक्षारोपण कार्यक्रम, रक्तदान जागरूकता रैली और रक्तदान शिविर का आयोजित कर चुकी हैं. स्वच्छता जागरुकता पखवाड़े का आयोजन कर समाज में साफ-सफाई का महत्व समझाया. सर्व शिक्षा अभियान, नुक्कड़ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या रोकने के बारे में भी संदेश दिया. डॉ मीणा का वॉलिंटियर टीम के साथ अलवर जिले में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नेत्रदान आदि कार्यक्रमों में भी योगदान रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Corona vaccination, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 16:09 IST
[ad_2]
Source link