रेप मामलों में राजस्थान बना नंबर-1, NCRB के आंकड़ों में हुआ खुलासा, वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
[ad_1]
जयपुर. NCRB के आंकड़ों में राजस्थान रेप में नंबर वन बन गया है. जैसे ही ये आंकड़े सार्वजनिक हुए, भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई. सभी कद्दावर नेता गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेने से नहीं चूक रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान महिला हिंसा और अत्याचार के मामलों में देश में पहले स्थान पर बना हुआ है.
पिछले एक वर्ष में प्रदेश में दुष्कर्म के 6 हजार 337 मामले दर्ज होना शर्मनाक है. जो कांग्रेस सरकार की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था ने उनके सामने घुटने टेक दिए हैं. राज्य सरकार याद रखे कि राजस्थान की पहचान बहन-बेटियों के सम्मान से है.
जनता उन्हें जल्द ही उचित जवाब देगी!
सतीश पूनिया ने एनसीआरबी के आंकड़ों में राजस्थान के रेप में नंबर वन बनने पर गहलोत सरकार केा जमकर आड़े हाथ लिया है. पूनिया ने कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के फेर में सीएम प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी भूल बैठे हैं. रोजाना प्रदेश में बलात्कार हो रहे हैं. महिलाओं की इज्जत कहीं भी सुरक्षित नहीं रही है. आधी आबादी इस सरकार को सबक सिखायेगी.
एनसीआरबी के आंकड़ों में बलात्कार के मामलों में राजस्थान फिर एक नंबर पर पहुंच गया है. भाजपा ने गहलोत सरकार पर इसे लेकर जबरदस्त हमले बोले हैं. राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सीएम खुद गृहमंत्री हैं उन्हें अपनी सरकार बचाने की चिंता है, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने की नहीं. इसलिए राजस्थान शर्मसार है और रेप में नंबर एक बन गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 21:41 IST
[ad_2]
Source link