[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस महिलाओं के जरिए महिलाओं का दिल और फिर वोट जीतेगी. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उसका यही प्लान है. उन सीटों पर जहां कांग्रेस अरसे से हारती आ रही है, उनकी जिम्मेदारी अपनी महिला नेताओं को दे दी है. महिला कांग्रेस अब वहां केंडिडेट ढूंढने और प्रचार सहित सारी व्यवस्था देखेगी.
मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए दम लगा रही कांग्रेस पार्टी नये फार्मूले ईजाद कर रही है. पार्टी ने अब उन कमजोर सीटों पर महिला कांग्रेस को कमान सौंप दी है जहां लगातार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस ने ऐसी 70 सीटों पर महिला कांग्रेस को आधी आबादी को साधने के साथ ही हर एक वोटर तक पहुंचने का लक्ष्य दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जरिए कमजोर सीटों पर पार्टी को मजबूत बनाने का प्लान तैयार किया है.
जिताऊ चेहरे की तलाश
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल का कहना है महिला कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगी. बूथ स्तर तक महिला कार्यकर्ता वोटरों तक पहुंच कर बीजेपी के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगी. सिर्फ लोगों से संवाद ही नहीं किया जाएगा बल्कि महिला कार्यकर्ता लोगों को कांग्रेस के इतिहास के बारे में भी बताएंगी. यदि कमजोर सीटों पर जिताऊ महिला चेहरा मिलता है तो पार्टी उसे टिकट देने में जरा भी देर नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- Possitive News : शादी में भले ही शगुन न दें, लेकिन मरीज को सेहत का लिफाफा देना न भूलें..
70 सीटों पर नजर
मध्य प्रदेश में 70 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां लगातार बीजेपी जीत हासिल कर रही है. ऐसे में बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए अब कांग्रेस पार्टी महिला कार्यकर्ताओं को उतारकर खुद को मजबूत बनाने की कोशिश में है. प्रदेश में 70 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर बीजेपी के कद्दावर नेता लगातार जीत का परचम लहरा रहे हैं. इसमें रहली, नरयावली, सागर, बीना, गुना, शिवपुरी, दतिया, महू, इंदौर दो, इंदौर चार, इंदौर 5, बिजावर, चांदला, पथरिया, हटा, सिरमोर शामिल हैं. यही वजह है कि अब कांग्रेस पार्टी महिला कांग्रेस के जरिए यहां बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में है.
बीजेपी का तंज
कांग्रेस के नए फार्मूले पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा कि रोज कॉन्ग्रेस इस तरह की बातें करती है लेकिन यह 1 दिन की खबर होती है. उसके बाद कांग्रेस कहीं नजर नहीं आती है. कांग्रेस का नया प्लान भी इसी तरह का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kamal nath, Madhya Pradesh Assembly, Madhya Pradesh Congress
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 13:53 IST
[ad_2]
Source link