[ad_1]
भोपाल. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के एक अभियान पर सियासत शुरू हो गई हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी चुनाव से पहले प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
एमपी में अगले साल नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. उससे ठीक पहले बीजेपी के एक अभियान को लेकर सियासत शुरू हो गई हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी चुनाव से पहले प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. फिर से मंदिर मस्जिद की बात की जा रही है.
सरल ऐप की ट्रेनिंग
कुछ दिन पहले ही बीजेपी में विधायक और सांसदों को सरल ऐप की ट्रेनिंग दी गई थी. इस ऐप में विधायक और सांसदों को उनके विधानसभा और संसदीय क्षेत्र के कमजोर बूथ की जानकारी देनी थी. लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बीजेपी विधायक और सांसदों से उनके इलाके के मंदिर और मस्जिदों की जानकारी भी जुटा रही है. इतना ही नहीं उनके विधानसभा क्षेत्र में होने वाले प्रमुख धार्मिक आयोजनों की डिटेल भी विधायक और सांसदों को ऐप के जरिए देनी होगी. बीजेपी की इसी कवायद पर कांग्रेस आग बबूला है.
क्या है सरल ऐप?
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए सरल एप बनाया है. इस ऐप में सभी विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र के 25 ऐसे बूथ की जानकारी देनी है जो कमजोर हैं या पिछले विधानसभा चुनाव में हार गए थे. बीजेपी इस ऐप के जरिए कुछ और जानकारियां भी जुटा रही है जिसमें बूथ के प्रमुख मंदिर मस्जिद समेत धार्मिक स्थलों की जानकारी भी शामिल है.
कांग्रेस को ऐतराज
बीजेपी के धार्मिक स्थलों की जानकारी जुटाने पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का आरोप है कि बीजेपी अभी से सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश में जुट गई है. विधानसभा चुनाव तक इन्हीं ऐब (बुराइयों) के जरिए बीजेपी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेगी. बीजेपी ने कहा है कांग्रेस खुद धर्म के आधार पर राजनीति करती है लेकिन दूसरों पर आरोप लगाती है. धार्मिक स्थलों की जानकारी जुटाना एक सामान्य प्रक्रिया इसके राजनीतिक मायने नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bjp madhya pradesh, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 14:07 IST
[ad_2]
Source link