[ad_1]
रायपुर. झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लगभग 40 विधायक विशेष विमान से रायपुर पहुंच गए हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इन विधायकों को नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है. इन विधायकों की जिम्मेदारी कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल को सौंपी गई है.
साथ ही विधायकों की सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया गया है. मेफेयर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है. रिसॉर्ट के भीतर जाने की अनुमति किसी को भी नहीं दी गई है. तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है. तीसरे लेयर में ASP स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं. वहीं दूसरे लेयर में CSP को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कोई अनहोनी नहीं होगी: सीएम हेमंत सोरेन
रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “कोई अनहोनी नहीं होगी. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सत्तापक्ष तैयार है. रणनीति के तहत कार्य किए जा रहे हैं. उसी रणनीति की छोटी सी झलक को पहले और आज सभी ने देखा. आगे भी कई चीजें देखने को मिलेंगी. राज्य में षड्यंत्रकारियों को जवाब सत्ता पक्ष तरीके से देगी”.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 18:29 IST
[ad_2]
Source link