Take a fresh look at your lifestyle.

शख्स ने अपने ही बेटे और बेटी की बेरहमी से की हत्या, फिर खुद के लिए भी चुनी खौफनाक मौत

0 148

[ad_1]

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हत्या हैरान करने वाला मामला आया है. एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने 9 वर्षीय बेटे और छह साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर अपने लिए खौफनाक मौत चुन ली. रायपुर पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है. मृतकों से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने कहा कि घटना धरसिनवा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में हुई. उन्होंने कहा, ’’रामेश्वर साहू (30) ने आत्महत्या करने से पहले अपने बच्चों अमित (9) और रागिनी (6) की कथित तौर पर हत्या कर दी. शव क्षत-विक्षत हो चुके हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.’’ अतिरिक्त एसपी ने कहा कि शवों की स्थिति को देखते हुए लगता है कि घटना तीन दिन पहले हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का वास्तविक समय का पता लगेगा.

राज्य में बढ़े सामूहिक हत्या के मामले
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सामूहिक हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले करीब एक साल में सामूहिक हत्या या आत्महत्या के 6 मामलों में अब तक 21 की मौत हो चुकी है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ था. नवा रायपुर में भृत्य ने दो बच्चों की जान ले ली थी. इसके बाद खुद छत से कूद गया था. उसने अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था. तिल्दा में व्यापारी की पत्नी ने पति सहित दो बच्चों को मार कर खुद भी अपनी जान दे दी थी. रायपुर के दुग्ध व्यवसायी ने दो बच्चों को मार कर पति पत्नी फांसी पर झूल गए थे. रायगढ़ एक व्यक्ति ने दो बच्चों को पानी में डूबा कर मारा और खुद को फांसी लगा ली. दुर्ग जिले में भी पिता ने 2 बच्चों और पत्नी की हत्या कर दी थी. अब ताजा मामला धरसीवा में सामने आया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 07:56 IST

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.