[ad_1]
रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने एक हालिया बयान से चर्चा में आ गए हैं. मंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. मंत्री एक कार्यक्रम में शराब और उसके बाद खराब सड़कों पर दिए बयान से चर्चा में हैं. बलरामपुर-रामानुजंगज जिले में नशा मुक्ति को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शराब पर बयान दिया. मंच से उन्होंने शराब के बारे में अपने विचार रखे. उनके इस विचार का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल बीते 31 अगस्त को नशा मुक्ति अभियान के तहत बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में मंत्री ने कहा- “हरिवंश राय बच्चन ने लिखा बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला, लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए. शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करती है. कुछ लोग इसके हानि के बारे में बताते हैं तो कुछ इसके फायदे भी बताते हैं. दारू में ‘डी’ के महत्व को समझना चाहिए. दारू में अगर पानी मिलाएंगे तो उसका डायवर्सन कितना हो, ड्यूरेशन कितना हो इसका अपना महत्व है.”
#WATCH हरिवंश राय बच्चन ने लिखा बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला… लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए। शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करता है: नशा मुक्ति के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,बलरामपुर (31.08) pic.twitter.com/ly6Un9eGOs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2022
सड़क को लेकर दिए बयान की भी चर्चा
बता दें कि नशामुक्ति अभियान के तहत बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से चर्चा की. मीडिया में खराब सड़कों को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि “प्रयास है कि खराब सड़कें जल्द बन जाएं, लेकिन एक कारण है कि जहां खराब सड़कें होती हैं, वहां सड़क दुर्घटना कम होती है. वहां लोगों की मृत्यु कम होती है, जहां अच्छी सड़कें बन जाती हैं वहां हादसे भी ज़्यादा होते हैं.” मंत्री टेकाम के इन दोनों बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 11:00 IST
[ad_2]
Source link