[ad_1]
हरपाल सिंह खुंटे, (रायगढ़). छत्तीसगढ़ की सारंगढ़ पुलिस ने शादीशुदा महिला के अंधे कत्ल का राज खोल दिया है. मृतक महिला का नाम कमलेश्वरी आदित्य था. वह प्रेमी के साथ ओडिशा जाना चाहती थी. लेकिन, वह उसे रायपुर ले जाना चाहता था. इसी पर दोनों को झगड़ा हुआ और प्रेमी ने तैश में आकर रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने इस घटना को आत्महत्या का रूप देकर पुलिस को भी भटकाना चाहा. पुलिस ने सोशल मीडिया चैट से आरोपी को पकड़ा और जब कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने मृतिका का पोस्टमॉर्टम कराकर शव घरवालों को सौंप दिया.
बता दें, 14 अगस्त को सारंगढ़ में उस वक्त सनसनी फैल गई थी, जब यहां के शासकीय कॉलेज मैदान में अज्ञात महिला की लाश मिली. लोगों ने खंभे से लटकी लाश देखी तो उनके होश उड़ गए. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया. इतने में एसएफएल टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आस-पास के इलाके की तलाशी ली और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. देखते ही देखते मौके पर जबरदस्त भीड़ लग गई.
शादीशुदा महिला को हुआ दूसरे से प्यार
उस वक्त लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने सोशल मीडिया सहित कई जगह महिला का फोटो शेयर किया. इस बीच महिला के परिजन पुलिस के पास पहुंचे. तब पता चला कि मृतिका का नाम कमलेश्वरी आदित्य था. वह पति के साथ जांजगीर चांपा में रहती थी. कमलेश्वरी का उसके गांव खरौद के संदीप आदित्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की दोस्ती करीब 6 महीने पहले सोशल मीडिया पर हुई थी और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. उसके अफेयर को पता उसके पति डिगेश्वर आदित्य को चल गया. उसने पत्नी के घरवालों को भी यह बात बता दी. उसके बाद से उनके बीच अनबन होने लगी.
परिजनों ने पुलिस को बताय कि कमलेश्वरी 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन अपने पति डिगेश्वर आदित्य के साथ मायके खरौद गांव आई थी. 13 अगस्त को उनके बीच फिर प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद पति रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पत्नी को छोड़कर 3 साल के बच्चे को लेकर अपने जीजा के घर चला गया. इसी दौरान महिला ने भी अपने प्रेमी संदीप आदित्य को मायके बुलाया और उसके साथ बाइक पर बैठकर चली गई. दोनों जब शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय कॉलेज के मैदान पर पहुंचे तो प्रेमिका ने प्रेमी से ओडिशा ले जाने की जिद की.
पुलिस के मुताबिक, प्रेमी ने उसकी ये बात नहीं मानी और कहा कि वहां मेरा कोई नहीं है, इसलिए रायपुर चलेंगे. इस बात पर दोनों की बहस हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमी तैश में आ गया. उसने बाइक में रखी रस्सी निकाली और महिला का गला घोंट दिया. उसके बाद उसके शव को बिजली के खंभे पर लटका दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Raigarh news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 09:38 IST
[ad_2]
Source link