Take a fresh look at your lifestyle.

शादीशुदा महिला को हुआ पड़ोसी युवक से हुआ प्यार; उसी ने दी रूह कंपा देने वाली मौत

0 134

[ad_1]

बालोद. 29 जुलाई की सुबह अर्जुंदा थाना क्षेत्र के भालुकोन्हा गांव में एक घर की छत पर महिला संध्या राजपूत की लहूलुहान लाश मिली थी. सिर पर किसी भारी चीज से बुरी तरह वार किया गया था. गर्दन पर भी चाकू से वार के निशान दिख रहे थे. हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पर किसी तरह का सुराग नहीं मिलने से हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. 22 दिनों की कड़ी मेहनत, 300 लोगों से पूछताछ और 3 जिले के 250 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार बालोद पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली और हत्यारे को सलाखों के पीछे भेज दिया. हत्यारा महिला का पड़ोसी ही निकला. हत्या के पीछे अवैध संबंधों की कहानी सामने आई है. पुलिस का कहना है कि महिला और आरोपी युवक के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतिका उसे बार-बार घर बुलाती थी. विकास काफी ज्यादा परेशान हो चुका था. उसने संध्या को मौत के घाट उतार दिया.

मृतिका संध्या राजपूत को लेकर कुछ और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए. पिछले चार साल से वह गांव में घर में अकेली रहती थी. वह घर से बाहर नहीं निकलती थी. जब भी घर से बाहर निकलती तो नकाब पहनकर ही निकलती थी. अपने पति से अलग रहती थी. पति हर माह होते जीवनयापन के लिए 5 हज़ार रुपये देता था. मृतिका की दो बहन नौकरी में होने के कारण वह भी खर्चे के लिए पैसे देती थीं.

पुलिस ने खंगाले 300 सीसीटीवी फुटेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने स्पेशल टीम का गठन किया. इस दौरान बालोद जिले के अलावा दुर्ग और राजनांदगांव जिले तक जाकर लगभग 300 सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले, इसके बावजूद पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला. मृतिका संध्या राजपूत अक्सर सिम बदला करती थी, जिसके चलते आरोपी को पकड़ने के लिए कोई खास मदद नहीं मिल रही थी. पुलिस ने गांव के सैकड़ों लोगों के साथ पूछताछ की. मृतिका से जुड़े दूसरे जिले के लगभग 250 लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति पर पुलिस को संदेह हुआ. संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पड़ोस में रहने वाले विकास यादव से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की.

दो साल से था प्रेम-प्रसंग
पुलिस की पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि दो साल से एकदूसरे के बीच प्रेम-प्रसंग था. मृतिका उसे बार-बार घर बुलाती थी जिससे वह काफी ज्यादा परेशान हो चुका था. यही वजह है कि उसने संध्या को मौत के घाट उतार दिया. घटना वाले के दिन आरोपी रात के अंधेरे में मृतिका से मुलाकात करने आया था और फिर वापस वहां से चला गया था. फिर कुछ देर बाद घर के पीछे से दीवार फांद कर छत पर पहुंचा, जहां पर मृतिका जमीन पर लेटकर मोबाइल चला रही थी. इसी बीच आरोपी विकास ने मोटी लकड़ी से दो बार उसके सिर पर वार किया. संध्या ने अपने बचाव के लिए आवाज लगाने की कोशिश की तो आरोपी विकास ने चाकू से गर्दन पर वारकर उसे मौत की नींद सुला दिया.

Tags: Balod news, Chhattisgarh news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.