[ad_1]
दौसा. दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधे युवक को अपनी नवविहाहिता पत्नी के बजाय पांच बच्चों की मां से प्यार हो गया. मोहब्बत एक तरफा नहीं थी. महिला भी युवक को चाहने लगी थी. दोनों एक दूसरे के साथ रहने के उद्देश्य से घर से भाग गए. विवाहिता महिला अपनी तीन बेटियों को भी साथ ले गई. जब दोनों के परिजनों को पता चला तो वे शिकायत करने थाने पहुंचे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार नामक युवक का विवाह दो महीने पहले उत्तर प्रदेश के किरावली गांव के राजू मनिहार की बेटी के साथ हुआ था. जब दोनों का सामना परिजनों से हुआ तो राजकुमार ने नवविवाहिता के साथ रहने से इनकार कर दिया. वहीं महिला भी अपने पूर्व पति को छोड़कर राजकुमार के साथ रहना चाहती है.
मम्मू कॉलोनी में रहने वाले मुस्ताक मनिहार ने 20 दिन पहले उसकी पत्नी यास्मीन बेगम की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. यास्मीन के साथ तीन बेटियां भी गायब थी. पति मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि यास्मीन 5 बच्चों की मां है. दो बच्चे तो मेरे पास ही हैं लेकिन तीन बेटियों और पत्नी का कोई पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवाहिता यास्मीन की तलाश शुरू की. आसपास के लोगों से ली गई जानकारी के आधार पर पुलिस को मामला प्रेम-प्रसंग का लगा. इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली की राजकुमार और यास्मीन भिवाड़ी में हैं.
ये भी पढ़ें: Unique Fair of Rajasthan: 30 से 40 लाख रुपये तक के गहने पहनकर आती है महिलाएं, देखकर उड़ जायेंगे होश
पुलिस ने यास्मीन को राजकुमार उर्फ राजू, निवासी भटावली थाना कुम्हेर जिला भरतपुर के साथ ढूंढ निकाला. इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर महुवा थाने पहुंची. यहां पहुंचने पर दोनों एकदूसरे के साथ रहने की जिद करने लगे. राजकुमार अपनी प्रेमिका को पांचों बच्चों साथ रखने के लिए भी तैयार है. दोनों की सहमति को देखकर पुलिस परिजनों से बात कर मामला बातचीत से सुलझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन यास्मीन और राजकुमार अपनी जिद पर अड़े हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 13:42 IST
[ad_2]
Source link