[ad_1]
योगेश यादव/बलौदा-बाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदा-बाजार जिले के गार्डन चौक स्थित कमल कालोनी में नवविवाहित ने 2 अगस्त को फांसी लगा ली. देर रात हुई इस घटना के बाद इस मामले ने पुलिसकर्मियों के होश उड़ा दिए. कारण यह था कि महिला की फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली जो संदेहास्पद स्थिति में थी. जो हत्या या आत्महत्या है इसकी गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा.
नवविवाहिता मोनिका शुक्ला की तीन महीने पहले ही भानु प्रसाद शुक्ल के साथ सामाजिक रीति रिवाज से विवाह हुआ था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वालों ने दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते थे. इस पूरे मामले को जानने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही के लिए जांच में जुट गई है. मृत महिला के परिजनों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. परिवार वालों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. मृतका के परिवार वालों के साथ जान-पहचान के अन्य लोग भी पुलिस थाने पहुंचे थे.
साइकोलॉजी की स्टूडेंट थी मृतका
मृतका के भाई के का कहना है कि, लगातार भानु प्रताप शुक्ला के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके चलते हमने पैसे भी दिए. कुछ दिन पहले ही हमारी बेटी घर आने वाली थी, लेकिन हमने सोचा नहीं था कि हमारी बेटी ऐसा कदम उठाएगी. क्योंकि हमारी बेटी साइकोलॉजी की स्टूडेंट थी और ऐसा कदम उठाएगी हमने सोचा नहीं था. परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती थी. उसकी हत्या की गई है. बहरहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है. पुलिस दहेज प्रताड़ना के एंगल पर भी जांच कर रही है. जल्द ही मामले में पुलिस कार्रवाई कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 08:51 IST
[ad_2]
Source link