[ad_1]
भोपाल. अक्सर चर्चा में बने रहने वाले चर्चित शायर मंजर भोपाली ने अब सरकार के शिखर सम्मान पर सवाल उठाए हैं. मामले की शिकायत राज्यपाल और मुख्यमंत्री तक की गई है, लेकिन संस्कृति विभाग की मंत्री उषा ठाकुर इससे अनजान हैं. ‘हम एक हैं एजुकेशनल सोश्यो-कल्चरल सोसायटी’ के सदस्य मंजर भोपाली ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर संस्कृति विभाग के शिखर सम्मेलन वितरण में अनियमितता की जांच कराने की मांग की है.
उन्होंने पत्र में लिखा कि वर्तमान में संस्कृति विभाग ने शिखर सम्मान दिए जाने की घोषणा की है. इसके अंतर्गत सम्मान प्राप्त करने वालों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त नामों के चयन में गंभीर अनियमितताएं बरती गई हैं. वास्तविक शिखर सम्मान प्राप्त करने वाले को सम्मान प्रदान न करते हुए मात्र अपने चहेते को शिखर सम्मान के नाम पर सूची में शामिल किया गया.
कवि है न साहित्यकार फिर भी चयन
मंजर भोपाली ने अपने पत्र में लिखा कि जैसे कि उर्दू शिखर सम्मान–2020 जिस व्यक्ति को दिए जाने के नाम का उल्लेख किया गया है न ही वह कवि है और न ही वह साहित्यकार है. उन्होंने लिखा कि सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि जूरी द्वारा उर्दू शिखर सम्मान–2020 किसी अन्य व्यक्ति को देने की अनुशंसा की गई थी, लेकिन सम्मान के पात्र शायर को सम्मान न देकर अन्य किसी को इस सम्मान को दिया जा रहा है. इस तरह की अनियमितताओं से मध्य प्रदेश के साहित्यकारों, कलाकारों, रंगकर्मियों, कवियों और शायरों का मनोबल गिरेगा. उन्होंने आगे लिखा कि निवेदन है कि कृपया इस संबंध में जांच कमेटी गठित करने और पात्रधारी व्यक्ति को ही सम्मान प्रदान किया जाए.
संस्कृति मंत्री बोलीं-तथ्य हैं तो सामने लाएं
इस पत्र की प्रतिलिपि मंजर भोपाली ने प्रधानमंत्री, राज्यपाल, गृहमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, और दिग्विजय सिंह को भी भेजी है. मंजर भोपाली ने ये पत्र 1 फरवरी 2022 को लिखा था. इस पत्र पर मुख्य सचिव संस्कृति विभाग को राज्यपाल के अपर सचिव मनोज खत्री ने जांच कराए जाने को लेकर पत्र लिखा है. प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि राज्यपाल महोदय को मंजर भोपाली की तरफ से पत्र प्राप्त हुआ है और इस पत्र पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. इस मामले में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि उनके पास इस तरह के कोई तथ्य है तो हमें उपलब्ध कराएं यदि कोई गलती हुई है तो उसमें सुधार करेंगे. मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के पर कहा उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 19:31 IST
[ad_2]
Source link