Take a fresh look at your lifestyle.

शिवराज कैबिनेट : एमपी में 17 सितंबर से तबादलों पर लगी रोक हटी, होमगार्ड्स को 3 साल में 2 महीने का आराम

0 177

[ad_1]

भोपाल. मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के ट्रांसफर पर से 17 सितंबर से रोक हटा ली जाएगी. भोपाल में आज हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके बाद प्रदेश भर में थोक तबादले होने की उम्मीद है. कैबिनेट में और भी कई अहम फैसले हुए.

मध्यप्रदेश में अब तबादलों से रोक हटने जा रही है. कैबिनेट में लिए गए फैसले के मुताबिक प्रदेश में 17 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक तबादलों से रोक हटेगी. इस दौरान थोक बंद तबादले होने की उम्मीद है. इसके अलावा कई और अहम फैसले बैठक में हुए. होमगार्ड जवानों का अब 3 साल में 2 महीने का कॉल ऑफ होगा. अभी एक साल में थी ये अवधि. इसके साथ ही 950 होमगार्ड को एसडीईआरएफ में प्रतिनियुक्ति दी जाएगी.

कैबिनेट के मुख्य फैसले
-कैबिनेट ने ऑटो रिक्शा विनिमय नियम को भी मंजूरी दे दी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अब अलग अलग परमिट दिए जाएंगे. इसमें अलग अलग कलर के ऑटो होंगे. साथ ही सीएनजी ऑटो के लिए अनुदान दिया जाएगा.

-कैबिनेट ने ये भी फैसला किया कि बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना बनायी जाएंगी

-. मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना में 2 करोड़ तक का अनुदान सरकार देगी.

-लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की 4 संपत्तियों को नीलाम करने की अनुमति दी गई है.

-लाडली लक्ष्मी योजना 2 संशोधन को मंजूरी. अब लाडली लक्ष्मियों को एक लाख 43 हजार मिलेंगे.

पीएम के कार्यक्रम पर चर्चा
कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को होने वाले मध्य प्रदेश दौरे को लेकर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को श्योपुर में कूनो अभयारण्य आने की जानकारी दी. उन्होंने कहा इस दिन अफ्रीकन चीते कूनो में आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी खुद इस मौके पर वहां मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के अलावा स्व सहायता समूह का भी एक कार्यक्रम श्योपुर में आयोजित किया जाएगा.

हेडगेवार स्मारक बनेगा
बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ हेडगेवार के बारे में मंत्रियों को जानकारी दी. सीएम ने कहा डॉ हेडगेवार क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं. लेकिन उनके जीवन में ये पक्ष सामने नहीं आ पाया. कल मैं बालाघाट जिले के रामपायली गया था. रामपायली में वे काका जी के घर रहते थे. वहां से क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित गतिविधियों का संचालन करते थे. वो देशभक्ति की भावना को प्रज्जवलित करते थे. वहां उनका स्मारक बनाया जाएगा.

Tags: Big news, Madhya pradesh news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.