Take a fresh look at your lifestyle.

श्रावणमास में ओंकारेश्वर के लिए शुरू हुई ट्रेन आज से बंद, यात्रियों की कमी के चलते लिया फैसला, देखें पूरी डिटेल

0 149

[ad_1]

इंदौर. रेल विभाग ने श्रावण मास में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ओंकारेश्वर के लिए एक स्पेशल ट्रेन शुरू की थी. जो इंदौर के महू रेलवे स्टेशन से ओंकारेश्वर रोड स्टेशन जाती थी. इस स्पेशल ट्रेन को 1 सितंबर से बंद दिया गया है. दरअसल इस ट्रेन में यात्रियों की कमी हो गई है. सावन के महीने में भगवान भोले नाथ के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस ट्रेन से सफर कर खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंच रहे थे. लेकिन सावन मास खत्म होने के साथ ही इस ट्रेन के यात्रियों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

यात्रियों की कमी के चलते रेलवे को हो रहा था घाटा

जिससे रेलवे को घाटा होने लगा था. इस वजह से रेलवे ने ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया है. इंदौर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे ने श्रावण मास में ओंकारेश्वर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डा.आंबेडकर नगर स्टेशन महू से ओंकारेश्वर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था.  आंबेडकर नगर से ओंकारेश्वर के बीच चल रही मीटर गेज ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन को चलाया गया था. बाद में इसके फेरे बढ़ा दिए गए थे. लेकिन अब इसमें यात्रियों की कमी हो गई है.

इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलता था फायदा

इससे गाड़ी संख्या 09569/09570 डॉ. आंबेडकर-ओंकारेश्वर रोड को 1 सितंबर से बंद किया जा रहा है. ये ट्रेन गाड़ी संख्या 09569 डा. आंबेडकर नगर-ओंकारेश्वर स्पेशल ट्रेन डा. आंबेडकर नगर महू से रोज सुबह 9.15 बजे चलकर पातालपानी, कालाकुंड, चोरल, मुख्तारा बलवाड़ा, बड़वाहा होते हुए सुबह 11.35 बजे ओंकारेश्वर पहुंचती थी. इसी तरह गाड़ी संख्या 09570 ओंकारेश्वर-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन ओंकारेश्वर से प्रतिदिन दोपहर 3.55 बजे चलकर बड़वाहा, मुख्तारा, बलवाड़ा, चोरल, कालाकुंड, पातालपानी होते हुए रात 8.15 बजे डा. आंबेडकर नगर स्टेशन महू पहुंचती थी.

Tags: Indore news, Madhya pradesh news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.