Take a fresh look at your lifestyle.

श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघ पर लगे बैन पर रोक, हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

0 175

[ad_1]

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा तीन जिलों पर की गई निलंबन की कार्रवाई पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है. राजस्थान हाईकोर्ट ने श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर पर लगाए गए बैन पर स्थगन आदेश जारी किए हैं. जज महेन्द्र गोयल की कोर्ट ने 4 जुलाई 2022 के आरसीए के आदेश पर स्टे जारी करते हुए तीनों जिला क्रिकेट संघों को फिलहाल बहाल कर दिया है. श्रीगंगानगर और नागौर  जिले की पैरवी डॉ. अभिनव शर्मा ने की. जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगागगर के सचिव विनोद सहारण और नागौर डीसीए सचिव आरएस नादू ने पिछली आरसीए की बैठक में इसे लेकर हंगामा भी किया था.

आरसीए ने इन तीनों जिलों को बीसीसीआई से हुए समझौता शर्तों को पूरा करने के लिए निलंबन करने का हवाला दिया था. हालांकि कोर्ट के आदेशों से जिला संघों ने बहाली पर न्याय की जीत बताया.

यह था आरसीए द्वारा बैन लगाए जाने का कारण 

चार जुलाई को आरसीए की ईजीएम में अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा था कि पहले भी इन के कार्यों के चलते आरसीए पर बीसीसीआई का एक लंबा बैन लग चुका है. ऐसे में नहीं चाहते हैं कि दोबारा ऐसी कोई कार्रवाई का सामना करना पड़े, इसलिए जब तक इनका स्पष्ट जवाब प्राप्त नहीं होता है तब तक इन तीनों ही जिला संघों को निलंबित करने का सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें:  Lumpy Virus: पशुओं को बचाने की कवायद तेज, जयपुर की गौशालाओं में किया जा रहा खास छिड़काव 

अब इस बारे में रजिस्ट्रार सहकारिता को जानकारी भेजी जाएगी. तीन जिला क्रिकेट संघों जिनमें अलवर, श्रीगंगानगर और नागौ शामिल है उनको कई बार जवाब पेश करने का मौका दिया गया, लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं होने के चलते उनको बैठक में निलंबित करने का फैसला भी लिया.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.