Take a fresh look at your lifestyle.

सक्सेस स्टोरीः भारतीय फुटबॉल टीम में बालोद की किरण का चयन, पाकिस्तान और बांग्लादेश से होगा मुकाबला

0 138

[ad_1]

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद की रहने वाली किरण पिस्दा ने 18 नेशनल और सैकड़ों बार विभिन्न स्तर की फुटबॉल स्पर्धा में सफलता पाई है. किरण 21 साल की है, लेकिन 11 साल की उम्र से ही खेल रही है . किरण के दोनों बड़े भाई भी खेलते थे. उन्हीं से प्रेरणा लेकर कक्षा पांचवी से उन्होंने फुटबॉल खेलने की शुरुआत की और बड़े भाइयों से फुटबॉल खेलने के गुर सीखे. किरण लगातार अभ्यास करती रहीं. आज वह दुनिया मे भारत को एक नई पहचान दिला रही हैं.

किरण बताती हैं कि बचपन से ही कुछ बड़ा करने का सपना था. जब फुटबॉल खेलने की शुरआत की तो रोज सुबह शाम 3-3 घण्टे अभ्यास करती रहीं. अभ्यास के दौरान बड़े बाल के चलते दौड़ने में परेशानी हो रही थी तो उन्होंने बाल छोटे करवा लिए . किरण के पापा बताते हैं कि फुटबॉल में किरण की इतनी लगन है कि कई महीनों तक परिजनों से मिल भी नहीं पाती. फिलहाल वह रायपुर में बीकॉम फाइनल में पढ़ रही हैं. उसने ऐसा कॉलेज चुना फुटबॉल खेलने के लिए अच्छा मैदान हो. वह स्टेडियम में रोज अभ्यास करती हैं. वह शुरू से ही फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोनाल्डो की फैन है. वह रोनाल्डो जैसा चाहती है.

भारतीय टीम में चयन
बचपन में किरण महावीर इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी. वही से उसने फुटबॉल स्पर्धा में हिस्सा लेने की शुरुआत की. उसके हुनर को देख शिक्षकों ने प्रोत्साहन दिया. बाद में वह संभाग व राज्य स्तर की स्पर्धा में हिस्सा लेने लगीं. राज्य स्तर के स्पर्धा में उनके खेल के तरीके को देखकर उन्हें राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा लेने का मौका मिला.

किरण बताती हैं 2 माह पहले उसने केरला ब्लास्ट टीम की ओर से केरल में एक फुटबॉल स्पर्धा में हिस्सा लिया था. वहां उसके प्रदर्शन को देख राष्ट्रीय स्तर के कोच ने नेपाल में आयोजित होने वाले साउथ एशिया चैंपियनशिप 2022 के लिए उसे चुन लिया. 6 सितंबर को इस स्पर्धा में भारत की ओर से किरण जूनियर फुटबॉल टीम के साथ खेलेंगी. परिजन बताते हैं कि उनके टीम का चयन ग्रुप ए में हुआ है, जिसके चलते भारत की टीम के साथ वह पाकिस्तान मालदीव और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

Tags: Balod news, Chhattisgarh news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.