सायरस मिस्त्री ने नहीं लगायी थी सीट बेल्ट : एमपी में भी सड़क हादसों में एक साल में मारे गए 12 हजार लोग
[ad_1]
भोपाल. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और अरबपति कारोबारी सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद फिर चर्चा है बढ़ते ट्रैफिक, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लापरवाही से गाड़ी चलाने की. एक्सीडेंट के मामले में मध्य प्रदेश के आंकड़े भी सन्न करने वाले हैं. यहां एक साल में 12 हजार लोग सड़क हादसों में मारे जा चुके हैं. ये आंकड़ा ट्रैफिक बढ़ने के साथ बढ़ता जा रहा है. देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक्सीडेंट के मामले में भी सबसे आगे है. यहां एक साल में करीब 10 हजार एक्सीडेंट हुए उनमें 2328 लोग मारे गए. उसके बाद जबलपुर, उज्जैन और फिर भोपाल का नंबर है.
एक्सीडेंट और मौत का आंकड़ा कम करने के लिए स्टेट पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने आईआईएम इंदौर से डाटा साझा किया है. आईआईएम एक्सीडेंट को कम करने के लिए पुलिस को ट्रेनिंग देगी पुलिस विभाग में एजुकेशन मॉडल लागू किया जाएगा. सड़कों को सुरक्षित बनाने पर भी ज्यादा फोकस रहेगा.
एमपी में रोड एक्सीडेंट का ग्राफ
साल–2017
टोटल दुर्घटना–53,399
घायलों की संख्या–57,532
मृतक की संख्या–10,177
…..
साल–2018
टोटल दुर्घटना–51,397
घायलों की संख्या–54,662
मृतक की संख्या–10,706
…..
साल–2019
टोटल दुर्घटना–50,699
घायलों की संख्या–52,816
मृतक की संख्या–11,249
…..
साल–2020
टोटल दुर्घटना–45,266
घायलों की संख्या–46,456
मृतक की संख्या–11,141
…..
साल–2021
टोटल दुर्घटना–48,877
घायलों की संख्या–48,956
मृतक की संख्या–12,057
(राज्य पुलिस एवं प्रशिक्षण शोध संस्थान के आंकड़े…)
इन शहरों में सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट
साल–2021
इंदौर
टोटल दुर्घटना–9724
घायलों की संख्या–10975
मृतक की संख्या–2328
….
जबलपुर
टोटल दुर्घटना–7536
घायलों की संख्या–7123
मृतक की संख्या–1608
….
भोपाल
टोटल दुर्घटना–5381
घायलों की संख्या–4850
मृतक की संख्या–945
….
उज्जैन
टोटल दुर्घटना–5683
घायलों की संख्या–5600
मृतक की संख्या–1276
….
सागर
टोटल दुर्घटना–4032
घायलों की संख्या–4176
मृतक की संख्या–1229
….
रीवा
टोटल दुर्घटना–4253
घायलों की संख्या–4476
मृतक की संख्या–1216
….
ग्वालियर
टोटल दुर्घटना–3919
घायलों की संख्या–3589
मृतक की संख्या–954
……
होशंगाबाद
टोटल दुर्घटना–2823
घायलों की संख्या–2606
मृतक की संख्या–733
….
चंबल
टोटल दुर्घटना–2132
घायलों की संख्या–2093
मृतक की संख्या–684
….
बालाघाट
टोटल दुर्घटना–2111
घायलों की संख्या–2668
मृतक की संख्या–645
…..
शहडोल
टोटल दुर्घटना–1286
घायलों की संख्या–1400
मृतक की संख्या–439
(राज्य पुलिस एवं प्रशिक्षण शोध संस्थान के आंकड़े…
5 साल के लिये एमओयू
मध्यप्रदेश में आम जनता को सुरक्षित सड़क और आवागमन उपलब्ध कराने के लिये पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान ने आईआईएम इंदौर के साथ 5 साल के लिये एमओयू साइन किया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान जी. जनार्दन ने जानकारी दी कि आईआईएम इंदौर की ओर से तैयार किया गया शिक्षण मॉड्यूल सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी होगा. राज्य में हर साल हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं. ये आंकड़ा बढ़कर 12 हजार हो गया है. उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा के उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान भी सहायक होगा. इसके लिए पीटीआई का डाटा आईआईएम के साथ साझा किया गया है.
एमओयू में ये हैं बातें
आईआईएम का सारा फोकस सड़कों को सुरक्षित बनाने पर है. जनता ट्रैफिक नियमों का पालन करे ये भी सबसे ज्यादा जरूरी है. संस्थान एक सिलेबस भी तैयार करेगा जिसमें अफसरों और नीति निर्माताओं को ट्रेंड किया जाएगा. जो एमओयू साइन किया गया है उसमें रिपोर्ट तैयार करना, योजना बनाना, सम्मेलन और संयुक्त अनुसंधान के लिए सहयोग शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident in MP, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 16:48 IST
[ad_2]
Source link