[ad_1]
इंदौर. चिट फंड कंपनी फिर अपना जाल फैला रही हैं. लेकिन अब वो अपना भेष बदलकर काम कर रही हैं. इंदौर में ऐसा ही मामला सामने आया है जब मल्टीनेशनल कम्पनी के नाम पर कई गुना मुनाफे का लालच देकर लोगों को ठगा गया. EOW ने केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी फरार है.
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ विभाग(EOW) मैं कई पीड़ितों ने शिकायत की थी कि रीवो मल्टीनेशनल नामक कम्पनी के डायरेक्टर ने अपनी कम्पनी में साझेदारी और मुनाफे के नाम पर लाखों रुपये ले लिए. लेकिन अब वक़्त गुजर जाने के बाद भी पैसे नहीं लौटा रहा. ऐसी शिकायत के आधार पर EOW ने गंभीरता से जाँच की और फिर केस दर्ज कर लिया. साथ ही कम्पनी के तीन कर्ताधर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है.
ऐसे फेंका जाल
मध्यप्रदेश में चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसने के बाद यह लम्बे समय तक बंद रहीं. लेकिन अब पिछले दरवाजों से ऐसी कंपनियों ने प्रवेश कर लिया है. आरोपी कम्पनी बनाकर उसमें साझेदारी के नाम पर मेंबरशिप दिलवाते हैं. उसके बदले कुछ उत्पाद भी दिए जाते हैं. फिर लालच दिया जाता है कि जितना इस कम्पनी का प्रचार होगा, जितनी बिक्री होगी और जितने मेंबर कम्पनी से जुड़ेंगे उसका मुनाफ़ा सभी को मिलेगा. इसी स्कीम के तहत काम करते हुए रीवो मल्टीनेशनल कम्पनी के कई कथित अधिकारियों ने इंदौर शहर के विभिन्न लोगों को मुनाफे का झांसा देकर उन्हें मेंबरशिप बाँट दी.
एक के बाद एक फंसते गए लोग
मेंबरशिप के नाम पर गिरोह के सदस्यों ने अलग अलग लोगों से मोटी रकम वसूल ली. मेंबर भी कम्पनी के नियमों का हवाला देकर लोगों को अपने साथ जोड़ते रहे. उनसे भी लाखों रुपये लेकर कम्पनी के हवाले कर दिए. तय समय के बाद भी जब लोगों को उनका पैसा और उस पर मुनाफा नहीं मिला तब कहीं जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद पीड़ितों ने कम्पनी और उसके कर्ताधर्ताओं की शिकायत EOW में की. EOW ने प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य साथी आरोपी विनोद माली फरार है. टीम का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेंगे.
पुलिस का बयान
एसपी शाह के मुताबिक़ पीड़ितों की शिकायत में जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की थी. इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद और भी कई खुलासे होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: EOW, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 21:39 IST
[ad_2]
Source link