[ad_1]
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर थाना क्षेत्र गौसपुरा में इन दिनों एक सिरफिरे चोर का खौफ लोगों के बीच लगातार फैल रहा है. उसकी हरकतों से इलाके के लोग परेशान हैं. यह चोर घरों में घुसकर न सिर्फ नगदी पर हाथ साफ करता है बल्कि घर में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पर उसकी विशेष निगाह रहती है. इलाके में यह चोर आधा दर्जन से ज्यादा वारदातों को अब तक अंजाम दे चुका है. बताया जा रहा है कि यह बदमाश महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी कर अपने साथ ले जाता है. लोगों ने पहले झिझक के कारण शिकायत नहीं की, लेकिन जब घटनाएं बढ़ीं तो एक परिवार ने हिम्मत दिखाकर इस सिरफिरे चोर की शिकायत पुलिस थाने में की है.
फिलहाल ग्वालियर पुलिस ने इस अज्ञात चोर के खिलाफ नगदी और कपड़े चुराने का मुकदमा दर्ज किया है. संदिग्ध चोर की पहचान इलाके में रहने वाले आकाश नाम के युवक से हुई है.घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी शिकायतकर्ता ने पुलिस को सौंपा है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोर की हरकत
शिकायतकर्ता द्वारा सौंपी गई सीसीटीवी फुटेज में वह सिरफिरा चोर घर में घुसकर महिला के अंडरगारमेंट्स चुराकर बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. आधी रात को यह सनकी छत या पाइप के सहारे घर में दाखिल होता है और रस्सी या तार पर टंगे अंडर गारमेंट्स को चोरी कर ले जाता है.
गौसपुरा में इस तरह की सबसे ज्यादा घटनाओं का होना पता चला है, लेकिन किसी ने इस चोर की अजीब हरकत की शिकायत नहीं की है. लेकिन पहली बार एक परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस ने चोर की पहचान हो जाने की बात कही है. इसके साथ जल्द उसे गिरफ्तार करने की भी बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 09:42 IST
[ad_2]
Source link