[ad_1]
जबलपुर. सीएम शिवराज सिंह चौहान की डांट ने फौरन असर दिखा दिया. गायब हुआ 3 करोड़ रुपये मूल्य का यूरिया फौरन मिल गया. प्रशासन ने दो निजी गोदामों पर छापा मारकर गायब हुआ यूरिया ढूंढ़ निकाला. यूरिया गायब होने पर हल्ला मचा तो तत्काल जांच टीम गठित कर दी गयी थीं. टीम ने महज 4 घंटे में ही ये यूरिया ढूंढ़ निकाला
मध्यप्रदेश में पोषण आहार के बाद यूरिया घोटाला भी शिवराज सरकार के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. जबलपुर संभाग में किसानों को बांटने के लिए आये 1853 टन यूरिया में से 1019 टन यूरिया गायब होने पर सरकार ने सख्ती दिखाई तो गायब हुआ माल मिलने में देर न लगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह-सुबह आपात बैठक लेकर इस मामले में सीधे एफआईआर करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने जिले के दो निजी गोदामों पर छापा मारा तो वहां गायब हुआ सरकारी कोटे का यूरिया रखा मिला.
निजी गोदामों में मिला चोरी गया माल
सीएम की सख्ती के बाद प्रशासन ने अक़ेले जबलपुर में 200 मीट्रिक टन गायब सरकारी कोटे का यूरिया ढूंढ निकाला. जबलपुर के पाटन रोड स्थित डीपीएमके गोदाम और खजरी-खिरिया के गायत्री वेयरहाउस में यह सरकारी यूरिया छुपाया गया था. मुख्यमंत्री चौहान ने आज सुबह 7 बजे अपने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी थी. उसमें उन्होंने यूरिया गायब होने पर सख्त नाराजगी जताई थी. जबलपुर संभाग के 4 जिलों के लिए यूरिया भेजा गया था. लेकिन उसमें से सिर्फ 20 फीसदी माल पहुंचा बाकी 80 फीसदी गायब हो गया था.
ये भी पढ़ें- घोटाले पर घोटाला : 4 जिलों के लिए भेजा गया 3 करोड़ का यूरिया गायब, सरकार ने बैठायी जांच
4 घंटे में मिल गया माल
जबलपुर पहुंचे 2666 मीट्रिक टन यूरिया के रैक में से 1853 टन यूरिया आवंटित हुआ था.70:30 अनुपात के तहत 1853 मीट्रिक टन यूरिया डबल लॉक सिस्टम से सरकारी एजेंसियों के माध्यम से कम दाम पर किसानों को मिलना था. बताते हैं कि प्रशासनिक मिली भगत से इसमें से 1019 मीट्रिक टन यूरिया ओपन मार्केट में बेचने के लिए निजी गोदामों में पहुंच गया था. अब इस पूरे मामले में यूरिया हैंडलिंग एजेंसी श्याम कृभको पर एफआईआर की तलवार लटकी है. सुबह सुबह सीएम की फटकार के बाद लगभग 15 दिन से गायब यूरिया 4 घंटे के भीतर मिल गया. मामले मे संयुक्त संचालक किसान कल्याण के नेत्त्व मे गठित टीमों ने आज सुबह सुबह तमाम निजी गोदामों का निरीक्षण किया और गायब हुए यूरिया को वापस खोज निकाला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 16:24 IST
[ad_2]
Source link