Take a fresh look at your lifestyle.

‘सीरियल किलर’ को अपनी करतूत पर नहीं है जरा भी पछतावा, कोर्ट में दिखाया विक्ट्री साइन

0 127

[ad_1]

भोपाल/सागर. मध्य प्रदेश के सागर एवं भोपाल शहरों में पिछले पांच दिनों में चार चौकीदारों की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ‘सीरियल किलर’ शिवप्रसाद धुर्वे (18) को स्थानीय अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी को अपनी इस करतूत पर जरा भी पछतावा नहीं है. कोर्ट में प्रवेश करते समय वह ‘विक्ट्री साइन’ दिखा रहा था. आरोपी ने सागर शहर में तीन चौकीदारों और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या की. घटना के वक्त ये चारों चौकीदार ड्यूटी पर थे और सो रहे थे. अब तक की पूछताछ में पाया गया कि आरोपी द्वारा हत्या करने का उद्देश्य नकारात्मक ख्याति प्राप्त करना एवं पैसे कमाना था. वह रात्रि के समय सोते हुये अकेले व्यक्ति को निशाना बनाकर हत्या करता था और उनसे मोबाईल और पैसे लूट लेता था. शिव प्रसाद सागर जिले के केकरा गांव का रहने वाला है.

केकरा गांव के उपसरपंच बसंत मेहर ने बताया कि शिवप्रसाद बचपन से ही गुस्सैल स्वभाव का था और अकेला रहना पसंद करता था. वह परिवार में सबसे छोटा है तथा उसका बड़ा भाई पुणे में मजदूरी करता है और उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. उन्होंने बताया, ‘शिवप्रसाद के पिता के पास केवल एक से डेढ़ एकड़ कृषि भूमि है, जिससे परिवार की जीविका चलती है. ग्रामीणों के अनुसार, शिवप्रसाद जब स्कूल में पढ़ा करता था, तब वह मामूली बातों को लेकर अपने गांव के लड़कों की पिटाई कर देता था. उसके परिचितों ने कहा कि गांव में उसका कोई दोस्त नहीं है. करीब पांच साल पहले जब शिवप्रसाद 12 साल का था तो वह अपने घर से भागकर पुणे चला गया और वहां उसने एक होटल में काम किया और वह पुणे से कुछ समय के लिए अपने गांव आता था और फिर वहीं चला जाता था.’

8वीं पास है शिवप्रसाद, रक्षाबंधन पर आया था गांव
उन्होंने बताया कि एक बार पुणे में उसका अपने होटल मालिक के साथ विवाद हुआ और उसने मालिक को इतनी पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना के बाद शिवप्रसाद को बाल सुधार गृह भेज दिया गया लेकिन, बाद में उसके पिता ने उसकी जमानत करवाली ली. इस घटना के बाद वह काम करने के लिए गोवा चला गया, जहां उसने थोड़ी-बहुत अंग्रेजी बोलना सीखा. पिछली बार वह 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर अपने गांव आया था और उसके बाद पिछले पांच दिनों में उसने चार चौकीदारों की कथित तौर पर हत्या कर दी.

सागर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने बताया कि शुक्रवार तड़के भोपाल से गिरफ्तार किए गए शिवप्रसाद (18) ने सागर शहर में तीन चौकीदारों और भोपाल में एक चौकीदार की हत्या की. घटना के वक्त ये चारों चौकीदार ड्यूटी पर थे और सो रहे थे.

उन्होंने कहा कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी द्वारा हत्या करने का उद्देश्य नकारात्मक ख्याति प्राप्त करना एवं पैसा हासिल करना था. अनुराग ने उसके वारदात को अंजाम देने तरीके के बारे में बताया कि वह रात्रि के समय सोते हुये अकेले व्यक्ति को निशाना बनाता था और उनकी हत्या कर उनसे मोबाइल व पैसे लूट लेता था. उन्होंने कहा कि शिवप्रसाद सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप देखता था और एक सामान्य अपराधी की तरह दिखता है और वह मनोरोगी प्रतीत नहीं होता है.

ऐसे आया पकड़ में
आरोपी ने 28 अगस्त की रात से 30 अगस्त की रात तक राज्य के सागर शहर में तीन दिन में अलग-अलग घटनाओं में तीन चौकीदारों की हत्या की, जिससे दहशत फैल गई. इसी बीच आरोपी ने भोपाल में क्षेत्र में गुरुवरवार-शुक्रवार की देर रात एक चौकीदार की हत्या कर दी. आरोपी शिव प्रसाद धुर्वे सीरियल किलिंग के दूसरे या तीसरे पीड़ित का मोबाइल ले आया था, जिसका पीछा करते-करते सागर पुलिस भोपाल तक आई और भोपाल से उसे गिरफ्तार किया.

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.