[ad_1]
जब भी आप अपने वाहन को लेकर मंडला की सड़कों पर निकलते हैं तो आपकी मुलाकात ट्राफिक पुलिसकर्मियों से होती है. जो चौक चौराहे पर यातायात का संचालन करते हुए दिखते हैं. लेकिन अब आप मंडला की सड़कों पर निकलेंगे तो आपका परिचय एक नई चीज से होगा. अब सड़क पर निर्देश देते हुए रोबोट देखा जा सकेगा. यह रोबोट कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया गया है. जो मंडला की यातायात व्यवस्था का बिना रुके 24 घंटे संचालन करेगा. इस रोबोट को महज 2 हजार रूपए की लागत से घर में उपलब्ध चीजों और कुछ मेकनिज्म के साथ तैयार किया गया है. रोबोट पर तीन तरह की स्क्रीन डिस्पले लगाई गई है. रोबोट में दो हाथ लगाए गए हैं. जो 40 संकेंड पर यातायात को रुकने और चलने का इशारा देगा. रोबोट में लाइट, सेंसर, और कैमरे भी लगाए गए हैं. यह ओवर स्पीड और नियमों तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने लिए लगाई गई है.
[ad_2]
Source link