Take a fresh look at your lifestyle.

सोशल मीडिया के जरिए मंगवाए हथियार, स्टेटस लगाकर फैलाते थे दहशत, 6 गिरफ्तार

0 130

[ad_1]

बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले में बाहरी राज्यो से लगातार अवैध हथियारों की खेप आ रही है. गुरुवार को बाड़मेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में 10 पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने फेसबुक के माध्यम से मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीदे थे. इसके बाद समदड़ी सहित आसपास के इलाकों में दशहत फैलाने और रुतबा बढ़ाने के लिए हथियारों के साथ फोटो व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते थे.

जानकारी के मुताबिक समदड़ी थाना इलाके में 28 अगस्त को दिनदहाड़े व्यापारी के घर हुई लूट के मामले में पुलिस ने फौरन कार्रवाई कर 3 आरोपियों को दबोचा था. पूछताछ और मोबाइल से लगे सुराग के आधार पर समदड़ी थानाधिकारी दाऊद खान और उनकी टीम ने कार्रवाई कर अन्य आरोपियों को भी धरदबोचा है.

आरोपियों के कब्जे से कई हथियार बरामद

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रफीक खान के कब्जे से 2 पिस्टल, 4 कारतूस,दशरथ मेघवाल के कब्जे से 2 पिस्टल, 1 कारतूस,चेलाराम के कब्जे से 2 पिस्टल, 1 कारतूस,सुरेश पटेल के कब्जे से 2 पिस्टल, 1 कारतूस,दीपाराम के कब्जे से 1 पिस्टल, 1 कारतूस और नरेन्द्रसिंह के कब्जे से 1 पिस्टल बरामद की है.

ये भी पढ़ें:  PHOTOS: 250 kmph की टॉप स्पीड, लगा है ड्रोन व्यू कैमरा, इंदौर पहुंची खास सुपर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इन्होंने मध्य प्रदेश से पिस्टल खरीद कर बाड़मेर में कई लोगों को बेचा है. इसके बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि सरहदी बाड़मेर जिले में लगातार बाहरी राज्य से अवैध हथियारों की सप्लाई की जाती रही है. पुलिस भी कई बार अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके बावजूद अवैध हथियार की सप्लाई चोरी छुपे जारी है.

Tags: Barmer news, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.